1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शी जिनपिंग नेता इन वेटिंग

१८ अक्टूबर २०१०

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने उपराष्ट्रपति शी जिनपिंग को पार्टी के सैन्य आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. इस फैसले को 2012 में उनके पार्टी प्रमुख का पद लेने का संकेत माना जा रहा है.

https://p.dw.com/p/PgpN
तस्वीर: AP

सत्ता परिवर्तन की वर्तमान प्रक्रिया के तहत चीन के राष्ट्रपति हू चिनथाओ को 2012 में पार्टी प्रमुख के पद से और 2013 में राष्ट्रपति के पद से हटना है. हू चिनथाओ को भी शी जिनपिंग की ही तरह पहले सैन्य आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया था और उसके बाद उन्हें पार्टी का प्रमुख और राष्ट्रपति बनाया गया.

57 वर्षीय शी जिनपिंग चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक जी जोंगशुन के बेटे हैं. 2007 में शी जिनपिंग को पार्टी पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति का सदस्य बनाया गया और फिर अगले वर्ष उन्हें चीन का उपराष्ट्रपति बना दिया गया. उनकी पत्नी देश की जानी मानी गायिका हैं. पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के नौ सदस्यों में से सात सदस्य 2012 में समिति से बाहर हो जाएंगे क्योंकि इस पद पर उनका दूसरा कार्यकाल पूरा हो जाएगा.

कम्युनिस्ट पार्टी की 370 सदस्यों वाली केंद्रीय समिति की चार दिवसीय बैठक पंचवर्षीय योजना तय करने के लिए मिली थी. अगले मार्च में चीन की जन संसद द्वारा औपचारिक रूप से तय होने वाली योजना का लक्ष्य देश का संतुलित विकास है. चीन पर्यावरण और संसाधनों की कीमत पर विकास पर निर्भरता कम करेगा और आय में अंतर को मिटायेगा.

अगले पांच सालों में चीन तेज और स्थिर आर्थिक विकास के लिए घरेलू खपत पर जोर देगा. राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के प्रमुख झांग पिंग ने सामाजिक और गृहनिर्माण के क्षेत्र में खर्च बढ़ाने की वकालत की है ताकि कामगारों और किसानों की क्रयशक्ति बढ़ाई जा सके. नई योजना के अनुसार अक्षत ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण जैसी महत्वपूर्ण शाखाओं में आर्थिक योगदान 8 फीसदी तक रहेगा.

राजनीतिक सुधारों की बढ़ती मांगों के बीच कम्युनिस्ट पार्टी ने सत्ता पर अकेले के दावे पर जोर दिया है और कहा है कि पार्टी का नेतृत्व 2011 से 2015 तक आर्थिक और सामाजिक विकास के लक्ष्यों को पूरा करने की आधारभूत गारंटी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी