1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शॉर्टलिस्ट में 5 जर्मन

Priya Esselborn२९ अक्टूबर २०१३

इस साल विश्व फुटबॉलर बनने की दौड़ में पांच जर्मन खिलाड़ी शामिल हैं. मंगलवार को जारी सूची में राष्ट्रीय टीम के कप्तान फिलिप लाम के अलावा बास्टियान श्वाइनश्टाइगर, गोलकी मानुएल नॉयर, थॉमस मुलर और मेसुत ओएजिल शामिल हैं.

https://p.dw.com/p/1A7dk
तस्वीर: picture-alliance/dpa

लाम, श्वाइनश्टाइगर, नॉयर और मुलर पिछले सीजन में राष्ट्रीय टाइटल के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम बायर्न म्यूनिख के लिए खेलते हैं. ओएजिल ब्रिटिश क्लब आर्सेनल के लिए खेलते हैं. 2013 का विश्व फुटबॉलर चुनने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा द्वारा जारी शॉर्टलिस्ट में दुनिया के 23 चुनिंदा खिलाड़ी शामिल हैं. इस दौड़ में बार्सिलोना के लियोनेल मेसी और नेमार के अलावा रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और हैरेथ बेल भी हैं.

जर्मन टीम के कप्तान रहे लोथर माथेओस अंतिम जर्मन खिलाड़ी थे, जिन्हें 1991 में यह सम्मान मिला था. पिछले चार साल से बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी लगातार विश्व फुटबॉलर का खिताब जीत रहे हैं. इस बार विजेता बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे खिलाड़ियों में फ्रांस के फ्रांक रिबेरी हैं, जो जर्मन क्लब बायर्न के लिए खेलते हैं. वे इस साल यूरोप के सर्वश्रेष्ट फुटबॉलर भी चुने गए हैं.

Lothar Matthäus
लोथर माथेओसतस्वीर: imago/Uwe Kraft

जर्मनी की प्रीमियर लीग बुंडेसलीगा में खेलने वाले जिन दूसरे खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया है, उनमें बायर्न के लिए ही खेलने वाले नीदरलैंड के आर्येन रॉबेन और बोरुसिया डॉर्टमुंड के लिए खेलने वाले पोलैंड के रोबर्ट लेवांडोव्स्की हैं. कुल मिलाकर बुंडेसलीगा खेलने वाले सात खिलाड़ियों को सूची में जगह मिली है.

यह सूची फीफा और फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका ने मिलकर तैयार की है. दिसंबर के शुरू में अंतिम दौड़ के लिए इस सूची में से तीन खिलाड़ियों को मनोनीत किया जाएगा. अंतिम फैसला पुरुषों की राष्ट्रीय टीमों के कप्तान और मुख्य ट्रेनरों के अलावा फ्रांस फुटबॉल द्वारा चुने गए अंतरराष्ट्रीय पत्रकार करेंगे. विजेता को अगले साल 13 जनवरी को ज्यूरिष के कांग्रेस हॉल में होने वाले समारोह में फीफा बलोन डे ओ से सम्मानित किया जाएगा.

Nadine Angerer
नदीन आंगेररतस्वीर: Bongarts/Getty Images

इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर को भी गोल्डन बॉल मिलेगा. इसके लिए दस खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई है जिनमें जर्मनी की यूरोपीय सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर नदीन आंगेरर और राष्ट्रीय टीम में उनकी साथी लेना गोएसलिंग भी हैं. आंगेरर इस बीच ब्रिस्बेन रोअर्स के लिए खेलती हैं. 2004 से 2006 तक लगातार तीन बार विजेता रही बिर्गिट प्रिंस के बाद आंगेरर के खिताब जीतने के अच्छे मौके हैं.

विश्व के सर्वश्रेष्ठ ट्रेनर के चुनाव की दौड़ में भी जर्मनी के दो ट्रेनर शामिल हैं. इस सूची में दस नाम हैं, जिनमें बायर्न के युप हाइंकेस और डॉर्टमुंड के युर्गेन क्लॉप हैं, लेकिन राष्ट्रीय ट्रेनर योआखिम लोएव इस सूची में नहीं हैं. हाइंकेस के साथ बायर्न ने पिछले साल बुंडेसलीगा, जर्मन कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती, जबकि क्लॉप के नेतृत्व में डॉर्टमुंड चैंपियंस लीग का फाइनल तक पहुंचा.

एमजे/ओएसजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी