1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शोएब मलिक की जगह पक्की नहीं

११ अगस्त २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शोएब मलिक की वापसी भले ही हो गई हो लेकिन उनकी जगह पक्की नहीं हो रही है. पीसीबी ने साफ कह दिया है कि पूर्व कप्तान ने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है कि उन्हें सेंट्रल कांट्रैक्ट दिया जाए.

https://p.dw.com/p/OiCr
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद जिन खिलाड़ियों पर गाज गिरी, उनमें पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व कप्तान शोएब मलिक भी थे. उन पर साल भर की पाबंदी लगा दी गई. लेकिन इसके बाद जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम संकट में थी, तो उन्हें वापस बुला लिया गया. लेकिन शोएब मलिक ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी में उनकी कोई जगह नहीं बन पाई. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनसे नाराज है.

शोएब ने इसी साल भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ शादी की है. इस दौरान भी वह बेहद विवाद में रहे. तीन साल पहले वनडे वर्ल्ड कप के बाद जब पाकिस्तान को कोई कप्तान नहीं मिल रहा था, तो क्रिकेट की कमान युवा शोएब मलिक के हाथों में सौंपी गई. लेकिन मलिक कप्तानी में भी कुछ खास नहीं कर पाए और बाद में यह जिम्मा यूनुस खान को दे दिया गया.

Indien Pakistan Shoaib Malik und Sania Mirza Ehe
तस्वीर: AP

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि इंग्लैंड में शोएब मलिक ने ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है कि उन्हें इस साल सेंट्रल कांट्रैक्ट दिया जा सके. सूत्र के मुताबिक वह टीम के सबसे सीनियर सदस्य हैं लेकिन तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने बेकार प्रदर्शन किया है.

इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कई किस्म के आरोप लगे, जिनमें अनुशासनहीनता और टीम के अंदर दरार पैदा करना और मैच फिक्सिंग तक शामिल थे. इसके बाद पीसीबी ने सात खिलाड़ियों के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए उन्हें या तो टीम से बाहर किया या फिर उन पर जुर्माना लगाया गया. शोएब मलिक उन्हीं में एक हैं. लेकिन तीन महीने के अंदर सब टांय टांय फिस्स हो गया और ज्यादातर खिलाड़ी टीम में लौट गए.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें