1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्टुटगार्ट को जाना है और आगे

१७ अगस्त २०१०

1893 में उसकी स्थापना हुई थी. इस प्रकार वीएफ़बी श्टुटगार्ट जर्मनी के सबसे पुराने फ़ुटबॉल क्लबों में से एक है. उसके 45 हज़ार सदस्य हैं, और इस प्रकार वह जर्मनी के बाडेन व्युर्टेमबर्ग प्रदेश का सबसे बड़ा खेल क्लब है.

https://p.dw.com/p/OpEZ
लेमान्न - फ़ुटबॉल को अलविदा.तस्वीर: AP

दो खिलाड़ियों की कमी इस सीज़न में श्टुटगार्ट के फ़ैन्स को खलेगी. लंबे समय तक राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर रहे येंस लेमान्न पेशेवर फ़ुटबॉल को अलविदा कह चुके हैं. और विश्वकप में जर्मन राष्ट्रीय टीम के करिश्माई खिलाड़ी सामी खदीरा इस बार श्टुटगार्ट को छोड़कर रिअल माद्रिद की जर्सी में खेलेंगे. वैसे स्ट्राइकर के रूप में काकाउ मौजूद हैं, लीवरपूल से फिलिप डेगेन लौट आए हैं. नए खिलाड़ियों के रूप में लाए गए हैं वोल्फ़्सबुर्ग से क्रिस्टियान गेंटनर, डोर्टमुंड से मार्क त्सिगलर, ब्रेमेन से मार्टिन हार्निक और वैलेंसिया से योहान आउडेल. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि टीम संतुलित है.

वीएफ़बी श्टुटगार्ट कुल पांच बार राष्ट्रीय चैंपियन बना है, 1963 में बुंडेसलीगा बनने के बाद तीनबार, यानी 1983-84, 1991-92 और 2006-07 में. 1975-76 व 1976-77 में उसे दूसरी लीग में खेलना पड़ा. बुंडेसलीगा की अब तक की तालिका में उसे चौथे स्थान पर रखा गया है. पिछले सीज़न में वह 6ठे स्थान पर रहा.

श्टुटगार्ट के स्टेडियम मर्सेडीज़-बेन्त्ज़ आरेना में 41 हज़ार दर्शकों के बैठने की जगह है. इसे बढ़ाकर 60 हज़ार किया जा रहा है.

श्टुटगार्ट से चोटी के खिलाड़ी आ चुके हैं युर्गेन क्लिंसमान्न ने यहीं से अपना खेल जीवन शुरू किया था. इसके अलावा माथियास ज़ाम्मर श्टुटगार्ट के खिलाड़ी रहे हैं. खदीरा और काकाउ जैसे खिलाड़ी इस परंपरा को निभा रहे हैं. खैर इस साल खदीरा नहीं होंगे, लेकिन काकाउ मौजूद हैं. और वैसे भी जर्मनी में इस समय युवा खिलाड़ियों का दौर शुरू हुआ है. इस सीज़न में जिनका नाम कोई नहीं जानता, शायद उनमें से कई एक आने वाले सालों में स्टार्स बनेंगे.

लेख - उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन - ए जमाल