1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रीलंका ने रनों का पहाड़ खड़ा किया

२६ जुलाई २०१०

दो विकेटों के नुकसान पर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलते हुए श्रीलंका ने 312 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. संगकारा 130 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं.

https://p.dw.com/p/OV7j
100 बनाते ही आउटतस्वीर: AP

चाय के बाद परणविताना और संगकारा ने शतक जड़े. दोनों की ही यह इस टेस्ट सीरीज में दूसरी सेंचुरी थी. परणविताना सौ का आंकड़ा छूते ही इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हो गए.

संगकारा का साथ देने के लिए इसके बाद महेला जयवर्धने आए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक संगकारा 130, महेला 13 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. श्रीलंका का स्कोर 312 तक पहुंच चुका है.

भारत के गेंदबाज श्रीलंका की टीम के आगे बेजान दिखाई पड़ रहे हैं. सिर्फ ओझा ही पहले दिन एक विकेट ले पाए उनकी गेंद पर दिलशान को वीवीएस लक्ष्मण ने 54 रनों के निजी स्कोर पर लपक लिया. इसके बाद रनों की जो बरसात शुरू हुई वो थमती नज़र नहीं आ रही थी. परणविताना और संगकारा के शतक होने वाले थे. फिर टीम इंडिया की सांस में सांस तब आई जब परणविताना शतक पूरा करने के बाद इशांत शर्मा की गेंद पर आउट हुए.

मुरली की अनुपस्थिति की तो अभी बात ही नहीं है. बल्लेबाज़ों ने ही टीम इंडिया की बखिया उधेड़ रखी है तो गेंदबाजों की बारी तो अभी दूर है

रिपोर्टः एजेंसियां आभा एम

संपादनः उ. भ.