1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

श्रोता पत्र

२ जून २०१०

गर्मीयों का मौसम, खेलों की बहार, फुटबाल और क्रिकेट वर्ल्ड कप में कौन दिखायेगा कमाल....इन खेलों की तैयारियों पर मैच प्वाइंट में दी गई जानकारियों के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों पर हमारे श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं..

https://p.dw.com/p/Nfjw
तस्वीर: AP

मैच प्वाइंट में क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारिओं के बारे में जानकारी रोचक लगी. एशियाड में क्रिकेट को लेकर भारतीय खिलाडियों की आपत्ति को गलत माना जायेगा. फुटबाल वर्ल्ड कप की तैयारिओं के बारे में भी जाना. मैच प्वाइंट भी अपना रंग ज़माने लगा है.

खोज के अंतर्गत ऐसे शख्स (प्रहलाद) के विषय में जानकारी मिली जो केवल हवा पानी पर जीवित है. यदि वास्तव में यह सही है तो इसे चमत्कार ही जाना जाएगा. भोजन पानी के बिना जीवन संभव नहीं है. तत्पश्चात शनि के ऐसे उपग्रह के विषय में भी जाना जहां जीवन है. मनुष्य को ऐसे ग्रह की खोज करनी होगी जहां पर रहा जा सके. पृथ्वी पर तो सीमित जगह है. लगातार बढ़ रही जनसंख्या के फलस्वरूप इस ग्रह पर कभी न कभी जगह की कमी की समस्या शायद आ जाए. इसलिए अभी से नये ग्रह की खोज आवश्यक भी है, शायद इस में हम सफल हो.

उमेश कुमार शर्मा, स्टार लिस्नर्स क्लब, नारनौल,हरियाणा

जर्मन सीखिए का नया पाठमाला अंक काफी रोचक एवं सार्थक था. वैसे आपकी वेब साईट www.dw.world.de पर आपके सभी कार्यक्रम सुनता हूं. काफी आनंद प्राप्त होता है. आप कृपया कर आपकी बारी आपकी बात को केवल नेट पर ही रहने दे. शनिवार और रविवार को प्रसारित न करे.

दीपक कुमार दास, अपोलो रेडियो लिस्नर्स क्लब, डोली सकता, बिहार

20 अप्रैल को बिहार रेडियो श्रोता संघ की बैठक संपन्न हुई जिसमे 20 सदस्यों ने भाग लिया. अप्रैल के महीने में अभी से ही भीषण गर्मी प्रारम्भ हो गई है. भीषण गर्मी के कारण प्यास से लाखों पक्षी मर जाते हैं, इसलिए क्लब सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित किया कि सभी सदस्य किसी ऊंचे स्थान पर जहां पर पानी ठंडा रहे, वहां एक बर्तन में पक्षी के पीने के लिए पानी रखेंगे. सभी सदस्यों ने इसे सहर्ष स्वीकार किया और ऐस कर भी रहे हैं.

विमलेन्दु विकल, बिहार रेडियो श्रोता संघ, पूर्वी चम्पारण, बिहार

लाइफ लाइन में आपने संतुलित भोजन के महत्वों पर जो चर्चा की वह बहुत ही ज्ञानवर्धक तथा मर्मस्पर्शी लगी. आपने कार्यक्रम में संतुलित भोजन में प्रोटीन, कर्बोहाइड्रेट, विटामिन्स इत्यादि भोजन के लाभकारी तथा उपयोगी पहलुओं पर डाक्टर रस्तोगी से बातचीत सुनवाई वह बहुत ही लाभदायक लगी. यदि सही रूप से संतुलित भोजन किया जाय तो कई प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है.

श्रीमति रानी श्रीवास, आदर्श रेडियो लिस्नर्स क्लब, बिलासपुर, छत्तीसगढ़

रिपोर्टः विनोद चढ्डा

संपादनः आभा मोंढे