1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी अरब में औरतें देख सकेंगी स्टेडियम में मैच

३० अक्टूबर २०१७

अगले साल से सऊदी अरब में महिलाओं को स्टेडियम जा कर मैच देखने की अनुमति मिल जायेगी. पिछले महीने ही इस रूढ़िवादी देश में महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार देने का भी एलान हुआ.

https://p.dw.com/p/2mirs
Saudi Arabien - Nationalfeiertagszeremonien im King Fahd Stadion in Riad
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Nureldine

सऊदी अरब के जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने कहा है कि अगले साल यानी 2018 की शुरुआत से महिलाओं को खेलों के मैदान में जाने की छूट होगी. फिलहाल तीन स्टेडियमों में यह सुविधा देने की घोषणा की गयी है. अब तक महिलाओं के स्टेडियम जा कर खेलने पर पाबंदी है. इसके लिए जेद्दा, दम्माम और रियाद में स्टेडियमों को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि उनमें परिवारों को लाया जा सके. रविवार देर रात सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेंसी में अथॉरिटी का यह बयान आया.

Saudi Arabien - Nationalfeiertagszeremonien im King Fahd Stadion in Riad
तस्वीर: picture alliance/AP Photo/Saudi Press Agency

पिछले महीने सऊदी सरकार ने एलान किया कि अगले साल जून से महिलाओं को कार चलाने की इजाजत दी जाएगी. सऊदी अरब दुनिया का अकेला देश है जहां महिलाओं को गाड़ी चलाने की आजादी नहीं है लेकिन अब उसे बदला जा रहा है. महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस देने की तैयारी की जा रही है.

क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने विजन 2030 कार्यक्रम तैयार किया है जिसमें सऊदी अरब की जीवनशैली में काफी बदलाव करने की बात कही गयी है. एक सख्त रुढ़िवादी सु्न्नी इस्लामी देश में महिलाओं की आजादी पर कई पाबंदियां है. प्रिंस सलमान इसे बदलना चाहते हैं, साथ ही देश की अर्थव्यवस्था की तेल उत्पादन पर निर्भरता को भी कम करने की तैयारी की जा रही है. बीते हफ्ते ही सऊदी अरब ने एक महिला रोबोट को अपने देश की नागरिकता भी दी है. इस रोबोट की वेशभूषा भी काफी आधुनिक है और इसे सऊदी अरब के बदलते मिजाज की बानगी कहा जा रहा है.

एनआर/एके (रॉयटर्स)