1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सऊदी राजकुमार को हो सकती है मौत की सजा

१६ अक्टूबर २०१०

ब्रिटेन में अपने नौकर की हत्या के आरोपों का सामना कर रहे एक सऊदी राजकुमार को अपने देश में समलैंगिकता के आरोपों में मौत की सजा भी हो सकती है. लंदन की एक अदालत को यह जानकारी दी गई.

https://p.dw.com/p/PfQz
सऊदी किंग अब्दुल्लाह के नाती हैं आरोपी राजकुमारतस्वीर: AP

34 साल के सऊद बिन अब्दुलअजीज बिन नासिर सऊदी अरब के किंग अब्दुल्लाह के नाती हैं. उन पर अपने नौकर अब्दुल्लाह अब्दुल्लाजीज के कत्ल का आरोप है. यह कत्ल 15 फरवरी को लंदन के एक नामी होटल में हुआ. आरोप है कि राजकुमार ने हफ्तों तक अब्दुल्लाजीज को परेशान किया.

इस मामले का एक पहलू समलैंगिकता भी है. हालांकि उनके वकील जॉन केलसे-फ्राई ने इन बातों को बेबुनियाद बताया है कि राजकुमार के अपने नौकर के साथ समलैंगिक संबंध थे.

सरकारी वकील बॉबी चीमा ने इंग्लैंड की ओल्ड बैली केंद्रीय आपराधिक कोर्ट को बताया, “सऊदी अरब में समलैंगिकता गैरकानूनी है और इस अपराध में मौत की सजा भी हो सकती है.”

चीमा ने कहा कि सऊदी अरब के समलैंगिकों को ब्रिटेन में राजनीतिक शरण दी जाती है और उसका आधार यही है कि वापस जाने पर उन्हें मौत की सजा भी हो सकती है.

लेकिन केलसे-फ्राई का कहना है कि सऊदी अरब का कानून तभी लागू होता है जबकि आरोपी असल में समलैंगिकता में शामिल रहा हो. राजकुमार बिन नासिर ने कत्ल और अन्य सभी आरोपों से इनकार किया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें