1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सकारात्मक क्रिकेट खेलकर मैच जीतना चाहता हूं: ऋषभ पंत

१४ अगस्त २०१९

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का कहना है कि वह सकारात्मक क्रिकेट खेलकर भारत के लिए मैच जीतना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/3NsHr
Rishabh Pant Cricket
तस्वीर: Getty Images/R. Pierse

 पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले कहा, "जाहिर तौर व्यक्तिगत रूप से मैं बड़े रन बनाना चाहूंगा, लेकिन जब भी मैं पिच पर उतरता हूं मेरा ध्यान उस पर केंद्रित नहीं रहता. मैं बस सकारात्मक क्रिकेट खेलकर टीम के लिए मैच जीतना चाहता हूं. मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है और मैं एक क्रिकेटर के रूप में लगातार बेहतर होना चाहता हूं."

पहले वनडे मैच के बारिश में धुलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में दमदार प्रदर्शन किया और डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर 59 रनों से जीत दर्ज की. ड्रेसिंग रूम में माहौल के बारे में पंत ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में सभी शांत हैं.  सिर्फ मैच पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. हम अखिरी मैच जीतकर सीरीज का समापन करना चाहते हैं." विश्व कप में मौका मिलने के बाद से पंत भारत के लिए वनडे में नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें इस पायदान पर कुछ खास सफलता नहीं मिली. दूसरी ओर, एक और युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की दमदार पारी खेली.

हाल ही में पूर्व स्किपर सुनील गावस्कर ने टिप्पणी की थी कि अय्यर को चार नंबर पर और पंत को पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारना चाहिए. पंत का कहना है, "हम अपने मध्यक्रम के साथ ज्यादा प्रयोग नहीं कर रहे हैं. हम बस टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. हर खिलाड़ी अपने पोजिशन को लेकर आत्मविश्वास से भरा हुआ है क्योंकि टीम प्रबंधन उसे समर्थन दे रहा है."

वेस्टइंडीज में पिच की स्थिति पर पंत ने कहा, "विकेट धीमी छोर पर मौजूद है, विकेट फ्लैट नहीं है इसलिए आपका खुद को समय देना होगा और फिर रन बनाने होंगे." पोर्ट ऑफ स्पेन में दोनों देशों के बीच खेले जा रहे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सिरीज जीतने के लिए भारत को बुधवार को होने वाला तीसरा और आखिरी मैच जीतना होगा. फिलहाल भारत 1-0 से लीड कर रहा है. वहीं, अगर वेस्ट इंडीज आखिरी मैच में जीत हासिल करता है तो सिरीज में हार से बच सकेगा.

आरपी/एनआर (आईएएनएस)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore