1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
संगीत

तेंदुलकर ने बदली पिच, पहुंचे संगीत के मैदान में

७ अप्रैल २०१७

भारतीय क्रिकेट सुपरस्टार सचिन तेंदुलकर ने अब संगीत के मैदान में एक गायक के तौर पर अपनी पारी शुरु की है.

https://p.dw.com/p/2ar7l
Bharat Ratna Zeremonie
तस्वीर: Prakash Singh/AFP/Getty Images

महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस बार क्रिकेट नहीं बल्कि एक अलग तरह के मैदान में उतरे हैं. अपने बल्ले के शॉट्स की ही तरह अपने गले से भी वे सही सुर लगाते देखे जा सकते हैं. सचिन अपना पहला म्यूजिकल सिंगल "क्रिकेट वाली बीट" लेकर फैन्स के बीच आये हैं. मास्टर ब्लास्टर के गीत को उनके प्रशंसक "भगवान की आवाज" कह रहे हैं. सचिन को क्रिकेट का गॉड कहा जाता है. देखिए यहां.

इस म्यूजिक वीडियो के लॉन्च होते ही लोगों ने हाथों हाथ ले लिया. 43 साल के क्रिकेट सुपरस्टार ने हिंदी में यह गाना प्रसिद्ध गायक सोनू निगम के साथ रिकॉर्ड किया है. सोनू खुद सचिन की गायकी के बड़े प्रशंसक हैं. सोनू ने कहा, "वे बहुत अच्छे गायक हैं. हमने उनके आवाज के लिए किसी पिच करेक्टर का इस्तेमाल भी नहीं किया. वे खुद ही सही टोन में गा रहे थे."

सचिन का गीत उनके अपने यूट्यूब चैनल पर डाला गया. जिसे पहले 24 घंटों में ही 10 लाख से अधिक लोगों ने देखा.

क्रिकेट के बाद संगीत में हाथ आजमाने वाले सचिन पहले नहीं हैं. वेस्ट इंडियन ऑल राउंडर क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो 2016 के क्रिकेट विश्व कप ट्वेंटी20 के समय अपना सिंगल एलबम "चैंपियन" ले कर आए थे. ना केवल ब्रावो का एलबम सुपरहिट रहा बल्कि वेस्ट इंडीज ने यह चैंपियनशिप जीती भी थी.

उससे भी पहले, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बारत की महान गायिका आसा भोंसले के साथ एक गीत रिकॉर्ड किया था. बाद में ब्रेट ली ने कुछ फिल्मों में अभिनय भी किया.

आरपी/ओएसजे (एएफपी)