1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन तो असली भारत रत्न हैं: लता मंगेशकर

२३ दिसम्बर २०१०

भारत की महान गायिका लता मंगेशकर ने फिर सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न देने की वकालत की है. वह सचिन को अपने बेटे की तरह मानती हैं और चाहती हैं कि मास्टर ब्लास्टर की शानदारी पारियों का सिलसिला जारी रहे.

https://p.dw.com/p/zogf
तस्वीर: AP

लता ने सचिन को 50वां टेस्ट शतक लगाने पर बधाई दी है और कहा कि उनका आशीर्वाद हमेशा मास्टर ब्लास्टर के साथ है. वह कहती हैं, "सचिन मुझे अपनी मां की तरह समझते हैं और मैं हमेशा मां की तरह उनके लिए दुआ करती हूं. मैं कभी नहीं भूल सकती जब उन्होंने पहली बार मुझे आई (मां) कहा था. मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी. यह जानकर मुझे सुखद आश्चर्य हुआ कि मुझे उनके जैसा बेटा मिला है."

स्वर साम्राज्ञी उस घटना को भी याद करती हैं जब सचिन से पत्रकारों ने पूछा था कि वह लता के बारे में क्या सोचते हैं. इस पर सचिन ने कहा, "अपनी मां के बारे में कोई क्या सोच सकता है." लता बताती हैं, "सचिन 24 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं. उसी दिन मेरे पिता (दीनानाथ मंगेशकर) का भी जन्म होता है. हमें कभी उस दिन मिलने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ. एक बार हम 23 अप्रैल को मिले थे."

लता मंगेशकर जहां सचिन के क्रिकेट की दीवानी है तो वहीं मास्टर ब्लास्टर भी लता की मधुर आवाज के कायल हैं. सचिन कहते हैं कि लता के गीत सुनने से उनका तनाव दूर होता है. वहीं लता को भी जब मौका मिलता है तो वह टीवी पर सचिन को पारी को देखना नहीं भूलती हैं.

Sachin Tendulkar
तस्वीर: AP

भारत रत्न पा चुकीं 81 वर्षीय लता कहती हैं कि सचिन सचमुच एक आदर्श बेटे हैं. उनके मुताबिक, "मैं हमेशा उनकी कामयाबी के लिए दुआ करती हूं. मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ है." जब उनसे पूछा गया कि क्या सचिन भारत के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न के हकदार हैं तो उन्होंने कहा, "मेरे लिए तो वह बहुत सालों से असली रत्न हैं. उन्होंने देश के लिए जो किया है, ऐसा बहुत कम लोग कर पाते हैं. वह इस सम्मान के हकदार हैं. उन्होंने हम सब का गर्व महसूस कराया है. भारत में बहुत से क्रिकेटर हुए हैं लेकिन सचिन तो सचिन है. अपने दौर में उनकी कोई मिसाल नहीं है."

लता को उम्मीद है कि सचिन अभी और कई साल खेलेंगे और भारत को अगले साल होने वाला वर्ल्ड कप जीतने में मदद करेंगे. वह कहती हैं, "वह शानदार तरीके से खेल रहे हैं और जब तक चाहें खेल सकते हैं. मैं तो चाहती हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा साल तक खेलें. भारत को अगले साल वर्ल्ड कप जीतना चाहिए. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में हमारे पास बहुत अच्छी टीम है."

सचिन से बढ़िया खेल जारी रखने के आग्रह के साथ लता एक गीत भी गुनगुनाती हैं, "आकाश के उस पार आकाश और भी हैं." लता कहती हैं कि सचिन को थमना नहीं चाहिए बल्कि नए क्षितिज तलाशने चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें