1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन ने देखी फिल्म नटरंग

२० अगस्त २०१०

भारतीय क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर जो भी करते हैं, उसकी चर्चा होती है. अब उन्होंने एक फिल्म देखी है तो उसके बारे में भी बात हो रही है. हालांकि यह फिल्म पहले से ही खासी चर्चा में है.

https://p.dw.com/p/Os3p
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

सचिन राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके एक्टर अतुल कुलकर्णी की फिल्म नटरंग देखने पहुंचे. इस फिल्म को दुनियाभर में सराहा गया है. गुरुवार को फिल्म का विशेष शो आयोजित किया गया. बांद्रा के एक मल्टीप्लेक्स में आयोजित इस शो में सचिन अपनी पत्नी अंजलि और दोस्त अजीत रानाडे के साथ पहुंचे.

इस विशेष स्क्रीनिंग में फिल्मकार इंद्र कुमार, राकेश मेहरा, निशीकांत कामत, फिल्म के निर्देशक रवि जाधव और नटरंग में मुख्य भूमिका निभाने वाले अतुल कुलकर्णी शामिल हुए.

इस फिल्म में महाराष्ट्र की लोक कला 'तमाशा' के एक कलाकार की जिंदगी की मुश्किलें दिखाई गई हैं. सचिन ने इस फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की. उन्हें अतुल कुलकर्णी का काम काफी पसंद आया. अजय-अतुल का संगीत भी सचिन को अच्छा लगा. उन्होंने कहा, "वक्त मिलने पर मैं काफी फिल्में देखता हूं. हाल के वक्त में आई यह एक शानदार फिल्म है."

फिल्म नटरंग इसी नाम से लिखी गई डॉ. आनंद यादव की मराठी किताब पर आधारित है. अतुल कुलकर्णी ने बताया कि हाल ही में सचिन उनसे फिल्म पीपली लाइव की स्क्रीनिंग के दौरान मिले और नटरंग देखने की इच्छा जाहिर की. अतुल ने कहा, "सचिन को फिल्म काफी पसंद आई. उन्होंने बीच बीच में काफी सवाल पूछे. सचिन ने पिछले दो दशक से अपने काम से हम सबको गौरव दिलाया है और हम अपने तरीके से उन्हें कुछ लौटा सकें, यह एक बहुत अच्छा अहसास है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें