1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सचिन लौटेंगे, पार्थिव पटेल लेंगे जगह

१६ जनवरी २०११

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान घायल हुए सचिन बाकी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने रविवार को कहा कि सचिन वापस आ रहे हैं और वह सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेलेंगे. पार्थिव पटेल लेंगे सचिन की जगह.

https://p.dw.com/p/zyGy
तस्वीर: AP

शनिवार को जोहानिसबर्ग के मैदान से अच्छी बुरी दोनों खबर आई. एक तरफ जहां रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने एक रन से मेजबान टीम को शिकस्त देकर वनडे सीरीज 1-1 से बराबर कर ली वहीं सचिन तेंदुलकर हाथ में चोट लगने के कारण सीरीज से बाहर हो गए. इस बात का अंदेशा शनिवार शाम से ही लगने लगा था जब सचिन मैच में फील्डिंग करने के लिए मैदान में नहीं उतरे. पर आधिकारिक तौर पर एलान रविवार सुबह हुआ. सचिन कि जगह ओपनर बल्लेबाज के रूप में पार्थिव पटेल को दक्षिण अफ्रीका भेजा जा रहा है. विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल पहले भी टीम इंडिया के लिए ओपनर बल्लेबाज रह चुके हैं.

वर्ल्ड कप है बड़ी चिंता

बीसीसीआई के लिए इस वक्त दक्षिण अफ्रीकी सीरीज से बड़ी चिंता अगले महीने शुरु होने वाला वर्ल्ड कप है. सचिन का मुकाबले से ऐन पहले घायल होना उसके माथे पर बल डाल रहा है. पिछले साल फरवरी के बाद से ही सचिन ने कोई वनडे मैच नहीं खेला. उन्हें लगातार आराम देकर वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए फिट रखने की कोशिश की जा रही थी. दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज भी उन्हें सिर्फ इसलिए उतारा गया ताकि वो वर्ल्ड कप से पहले कुछ वनडे मैच खेल सकें.

शनिवार को उनकी बल्लेबाजी पर भी लगातार दबाव महसूस हो रहा था. 44 गेंद खेल कर उन्होंने सिर्फ 24 रन बनाए और फील्डिंग भी नहीं की. इससे पहले के मैच में भी वह कुछ खास नहीं कर सके. 24 फरवरी को वनडे मैचों में ऐतिहासिक दोहरा शतक लगाने के बाद वह पूरे साल वनडे की पिच से बाहर रहे. शनिवार को ही उन्होंने सर्वाधिक वनडे मैच खेलने के सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी भी की पर उसे तोड़ने के लिए अब वर्ल्ड कप तक इंतजार करना होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें