1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: स्केटबोर्डिंग करने वाला कुत्ता

ईशा भाटिया११ मार्च २०१६

स्केटिंग और स्केटबोर्डिंग जैसे खेल कई कई बार इंसानों के लिए ही मुश्किल हो जाते हैं लेकिन देखिए कैसे यह कुत्ता अपने स्केटबोर्ड का आनंद लेता है.

https://p.dw.com/p/1IBTR
USA New York Bulldogge Tillman auf Skateboard
तस्वीर: Getty Images/AFP/T. A. Clary

अमेरिका के टिलमन की ओर दुनिया का ध्यान 2007 में गया जब उसके मालिक ने यूट्यूब पर उसके करतब वाला वीडियो डाला. दो करोड़ से भी ज्यादा लोग यूट्यूब पर टिलमन के स्केटबोर्डिंग के हुनर को देख चुके हैं. टिलमन इतना मशहूर हुआ कि एप्पल ने अपने आईफोन का एक विज्ञापन भी उसके साथ बनाया. इसके बाद उसे एक अमेरिकी टीवी शो में काम करने का भी मौका मिला. फिर 2009 में टिलमन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल हुआ.

पहले वह सिर्फ स्केटबोर्डिंग ही किया करता था पर धीरे धीरे मालिक ने उसे सर्फबोर्डिंग और स्नोबोर्डिंग करना भी सिखाया. मालिक रॉन डेविस की दीवानगी भी ऐसी कि अपने बच्चे की तरह वे हर महीने टिलमन के लिए नया स्केटबोर्ड खरीदते ताकि उसे कोई परेशानी ना हो. अक्टूबर 2015 में टिलमन की दस साल की उम्र में दिल की बीमारी से मौत हो गयी है. उसकी धड़कन जरूरत से ज्यादा तेज हो गयी थी. आज टिलमन के नाम पर एक फेसबुक पेज है, जिससे उसके करीब चार लाख चाहने वाले जुड़े हुए हैं.