1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समलैंगिक गायक एलटन जॉन पिता बने

२८ दिसम्बर २०१०

ब्रिटेन के मशहूर गायक सर एलटन जॉन 62 साल की उम्र में पिता बन गए हैं. जॉन समलैंगिक हैं और अपने पुरुष पार्टनर के साथ रहते हैं. उन्होंने किराए की कोख की मदद से बच्चे को जन्म दिलाया है.

https://p.dw.com/p/zqi4
यूक्रेन में एक बच्चे के साथ जॉनतस्वीर: AP

डॉक्टरों का कहना है कि लगभग साढ़े तीन किलो का उनका बेटा स्वस्थ है. उसका जन्म क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को हुआ और सबसे पहले अमेरिका की पत्रिका यूएस मैगजीन ने इस खबर का खुलासा किया.

बच्चे का नाम जखारी जैक्सन लेवन फर्निश जॉन रखा गया है. जॉन लंबे वक्त से अपने समलैंगिक साथी 48 साल के डेविड फर्निश के साथ रहते हैं. दोनों ने विधिवत 2005 में ब्याह भी रचाया है.

जॉन और फर्निश ने एक साझा बयान जारी कर कहा, "जखारी स्वस्थ है और इस खास लम्हे की खुशी पाकर हम बेहद खुश हैं."

एल्टन जॉन पिछले साल यूक्रेन गए थे और उन्होंने वहां एड्स से पीड़ित बच्चों के अनाथालय का दौरा किया था. वह तभी एक बच्चे को गोद लेना चाहते थे लेकिन कानूनी वजहों से वह ऐसा नहीं कर पाए. नियमों के मुताबिक 45 साल से कम उम्र का शख्स ही किसी बच्चे को गोद ले सकता है और इसके लिए उसका शादी शुदा (पुरुष और महिला) होना जरूरी है.

अपने चार दशक से ज्यादा के करियर में एलटन जॉन को सर्वकालिक सफल कलाकारों में गिना जाता है. वह गायक हैं, लेखक और कई वाद्य यंत्रों को बजाना जानते हैं. उनके 25 करोड़ से ज्यादा रिकॉर्ड बिक चुके हैं. रॉलिंग स्टोन पत्रिका ने सर्वकालिक 100 महान कलाकारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें जॉन 49वें नंबर पर हैं. उन्होंने छह ग्रैमी अवार्ड और ऑस्कर पुरस्कार भी जीता है. उनकी महान उपलब्धियों की वजह से ब्रिटेन सरकार ने 1998 में उन्हें सर की उपाधि दी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें