1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समवेयर की जीत के साथ खत्म वेनिस का मेला

१२ सितम्बर २०१०

अमेरिका की डायरेक्टर सोफिया कोपोला को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म समवेयर के लिए गोल्डन लायन अवॉर्ड दिया गया. जूरी अध्यक्ष क्वेंटिन टारंटिनो ने कहा कि स्क्रीनिंग के बाद से यह फिल्म हमारे दिल दिमाग पर छा गई.

https://p.dw.com/p/PA1q
फिल्मकार सोफियातस्वीर: AP

टारंटिनो ने बताया कि कोपोला के इस अवॉर्ड पर फैसला सर्वसम्मति से हुआ. इस फिल्म में हॉलीवुड में काम करने वाले एक बाप बेटी की कहानी दिखाई गई है. सिल्वर लायन अवॉर्ड जीतकर बेस्ट डायरेक्टर बने एलेक्स डि ला इग्लेशिया. स्पेन के इग्लेशिया को उनकी फिल्म अ सैड ट्रंपेट बैलड के लिए यह अवॉर्ड मिला. बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जेर्जी स्कोलिमोवस्की को फिल्म एसेंशल किलिंग के लिए मिला. यह फिल्म एक अमेरिकी तालिबान की कहानी है जिसे अफगानिस्तान में पकड़े जाने के बाद पोलैंड भेजा जाता है और वह वहां से फरार हो जाता है. लेकिन फरार होने के बाद वह बर्फीली पहाड़ियों में फंस जाता है और उसे जिंदगी के लिए और कड़ा संघर्ष करना पड़ता है.

Filmfestival in Venedig Silberner Löwe für Alex de la Iglesia
इग्लेशियस को मिला सिल्वर लायनतस्वीर: AP

टारंटिनो ने स्पेशल लायन अवॉर्ड का भी एलान किया. यह अवॉर्ड मिला डायरेक्टर मोंटे हेलमैन को जो अपनी रोमैंटिक थ्रिलर फिल्म रोड टु नोवेयर के साथ वेनिस आए थे. 78 साल के हेलमैन टारंटिनो की पहली फिल्म रेजरवॉयर डॉग्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रहे. टारंटिनो ने कहा, "यह डायरेक्टर सिनेमा का एक महान कलाकार होने के साथ साथ संवेदनशील कवि भी है. उनका काम जूरी को भी प्रेरणा देता है और उन्हें सम्मान देकर हम खुद सम्मानित महसूस कर रहे हैं."

दुनिया के सबसे पुराने फिल्म फेस्टिवल का सबसे बड़ा अवॉर्ड जीतने के बाद समवेयर की डायरेक्टर सोफिया कोपोला ने कहा कि वह जो भी किरदार रचती हैं उन सबमें खुद को डालने की कोशिश करती हैं. सिल्वर लायन जीतने वाले इग्लेशिया अपनी फिल्म के बारे में बताया कि वह अपनी हास्य फिल्म के जरिए स्पेन के गृह युद्ध के बाद से जमे हुए दुख को दफन कर देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म एक लव स्टोरी है, जिसमें दीवानगी से भरे हुए क्रूर और वहशियाना प्यार को दिखाया गया है और फिल्म दिखाती है कि बदले की तलाश में किस तरह प्यार खत्म हो जाता है.

बेस्ट फोटोग्राफी के लिए अवॉर्ड रूस के मिखाइल कृषमैन को फिल्म साइलेंट सोल्स ने दिलाया. रूसी डायरेक्टर अलेक्सेई फेदोरचेंको की यह फिल्म रूस के लुप्त हो चुके अल्पसंख्यक समुदाय मेरया के एक सदस्य की कहानी हैं जो अपनी पत्नी को दफनाने के लिए हजारों किलोमीटर दूर पवित्र झील तक जाता है.

फ्रांस की आरियान लाबेड को अटेनबर्ग फिल्म में अदाकारी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला. ग्रीस की अथिना रेचल की यह फिल्म एक प्रायोगिक फिल्म है. फेस्टिवल की शुरुआत करने वाली अमेरिकी फिल्म ब्लैक स्वान की एक्ट्रेस मिला कुनिस को बेस्ट यंग एक्टर अवॉर्ड मिला. इस बार वेनिस फिल्म फेस्टिवल में कुल 79 फिल्में दिखाई गईं. 39 देशों की इन फिल्मों में से 24 ने अवॉर्ड के लिए एक दूसरे से मुकाबला किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़