1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सरकार पर एडाथी की आंच

१७ फ़रवरी २०१४

भारतीय मूल के जर्मन सांसद सेबास्टियन एडाथी के पोर्न कांड में फंसने के बाद सरकार भी मुश्किल में फंसती नजर आ रही है. चांसलर मैर्केल ने मंगलवार को सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है.

https://p.dw.com/p/1BABE
Sebastian Edathy SPD Wahlkampagne in Bückeburg
तस्वीर: DW/M. Gopalakrishnan

एडाथी जर्मन सरकार के प्रमुख साझीदार एसपीडी के सदस्य हैं और उन पर बच्चों से जुड़े पोर्नोग्राफी की जांच चल रही है. इस मामले में पद की गोपनीयता तोड़ने के आरोप में सरकार के कृषि मंत्री हंस-पेटर फ्रीडरिष को इस्तीफा देना पड़ा है. चांसलर मैर्केल ने मंगलवार को बैठक बुलाई है, जिसमें उनकी सीडीयू के अलावा एडाथी की एसपीडी और फ्रीडरिष की सीएसयू पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे. जर्मनी की सरकार सिर्फ दो महीने पुरानी है और मैर्केल को इस बार सबसे ज्यादा वोट मिले हैं.

Sigmar Gabriel, Angela Merkel, Horst Seehofer
गाब्रिएल, मैर्केल और सीहोफरतस्वीर: picture-alliance/dpa

सरकार में तकरार पैदा करते हुए सीएसयू के प्रमुख हॉर्स्ट जेहोफर ने कहा है कि एसपीडी ने ऐसे हालात पैदा कर दिए कि उनके मंत्री को इस्तीफा देना पड़ा. पार्टी के एक सूत्र ने जेहोफर के हवाले से कहा, "हालांकि बैठक पहले से ही तय थी. लेकिन जाहिर तौर पर बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी." चर्चा में तीनों पार्टियों के प्रमुख जेहोफर, सीडीयू प्रमुख मैर्केल और एसपीडी के मुखिया जिगमार गाब्रिएल शामिल होंगे.

नया संकट

मैर्केल सरकार को इस बार संसद में करीब 80 फीसदी मत है और वह घरेलू मुद्दों के अलावा यूरो मुद्रा से जुड़े प्रमुख मुद्दों को पास कराना चाहती हैं. वह एडाथी के मामले को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती हैं लेकिन जानकारों का मानना है कि मैर्केल की पार्टी की लंबी सहयोगी सीएसयू अब इस मुद्दे को तूल देकर एसपीडी को "सबक सिखाना" चाहती है. कोलोन यूनिवर्सिटी के राजनीति शास्त्र प्रोफेसर थोमस जेगर ने कहा, "यह गठबंधन के लिए संकट बनता जा रहा है लेकिन मैर्केल अपनी सरकार को बचाना चाहेंगी और चाहेंगी कि इसे जल्द निपटाया जाए." जाहिर है कि जर्मनी में यह खबर पहले पन्ने पर पहली खबर बन रही है.

Hans-Peter Friedrich gibt seinen Rücktritt bekannt - Archivbild
इस्तीफा देने वाले हंस-पेटर फ्रीडरिषतस्वीर: picture-alliance/dpa

राजनीतिक घटनाक्रम के बीच जर्मन राज्य नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया की एसपीडी प्रमुख हानेलोरे क्राफ्ट ने कहा, "अगर सरकार बनने के बाद इतनी जल्दी किसी मंत्री को इस्तीफा देना पड़े, तो यह मुश्किल स्थिति है."

गठबंधन की गुत्थी

जेगर का कहना है कि अगर एसपीडी के प्रमुख गाब्रिएल के कद को छोटा करने की कोशिश की गई, तो सरकार वाकई में संकट में जा सकती है. रिपोर्टें हैं कि एडाथी मामले की जांच के दौरान ही गाब्रिएल को इस बात की जानकारी दे दी गई थी. उस वक्त पिछली सरकार चल रही थी और फ्रीडरिष उसके गृह मंत्री थे.

इस मुद्दे को एक छोटा घरेलू स्कैंडल होना चाहिए था लेकिन एसपीडी के पूर्व संसदीय नेता थोमस ओपरमन ने यह बता कर सनसनी फैला दी कि फ्रीडरिष ने एसपीडी को चेतावनी दी थी कि एडाथी के खिलाफ जांच हो सकती है. अभी यह साफ नहीं हुआ है कि क्या इस मामले में एडाथी को भी पहले से कुछ बताया गया. अगर ऐसा हुआ है तो फिर यह जर्मनी के कानून के मुताबिक अपराध होगा.

एजेए/एमजे (रॉयटर्स)