1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान की याचिका रद्द, सुनवाई तय वक्त पर

२३ दिसम्बर २०१०

आईसीसी ने पाकिस्तान के निलंबित टेस्ट कप्तान सलमान बट की याचिका को खारिज कर दिया है और कहा है कि मैच फिक्सिंग से जुड़े मामले की सुनवाई तय वक्त पर जनवरी में ही होगी. बट ने केस को आगे बढ़ाने की अपील की थी.

https://p.dw.com/p/zob1
तस्वीर: AP

बट का कहना था कि लंदन पुलिस स्कॉटलैंड यार्ड भी मामले की जांच कर रही है और उस जांच के पूरी होने के बाद ही आईसीसी केस चलना चाहिए. लेकिन आईसीसी ने इस बात को खारिज कर दिया.

आईसीसी के एक बयान में कहा गया है, "भ्रष्टाचार निरोधी ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष बेलॉफ ने लंबी टेलीफोन वार्ताओं और लिखित अपीलों के बाद सलमान बट की अर्जी खारिज कर दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि मामले की सुनवाई छह से 11 जनवरी, 2011 के बीच दोहा में होगी."

इंग्लैंड दौरे के दौरान ब्रिटेन के एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन के सबूतों के साथ दावा किया की पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पैसे लेकर तय वक्त पर नो बॉल फेंकी. इस मामले में मजहर मजीद नाम के सटोरिये पर आरोप लगा, जिसके बाद सलमान बट, मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ मैच फिक्सिंग के मामले में फंस गए. इसके बाद सितंबर के शुरू में आईसीसी ने पाकिस्तान के इन तीनों खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया.

आईसीसी ट्रिब्यूनल में अब इन तीनों खिलाड़ियों की दलील सुनी जाएगी. उसके बाद ही फैसला हो पाएगा कि इन पर पाबंदी लगाई जानी है या इनका निलंबन खत्म करना है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट सकें. फरवरी 2011 से वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है और निलंबन की हालत में ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

आमेर और आसिफ का प्रतिनिधित्व कर रहे वकीलों ने बट की अर्जी का समर्थन नहीं किया है.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें