1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्विटर पर सेलेब्रिटी समर्थक उमड़े

६ मई २०१५

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीब 13 साल पुराने हिट एंड रन मामले पर आए मुंबई सेशन्स कोर्ट के फैसले पर सोशल मीडिया में खूब हलचल मची है. उनके प्रशंसक दुखी हैं तो कई लोगों ने इसे देर से ही सही लेकिन सही फैसला बताया.

https://p.dw.com/p/1FKqN
Indien Bollywood Salman Khan und Sonakshi Sinha
तस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

कानून की नजर में अमीर हो या गरीब, सब बराबर हैं और न्याय इनमें कोई भेद नहीं करता- यही संदेश देने वाला एक फैसला आज मुंबई की एक सत्र अदालत ने दिया. सलमान खान को सुनाई गई पांच साल की जेल की सजा आने के बाद सोशल मीडिया पर इसका स्वागत करने वाले कुछ संदेश दिखे. वहीं इस बात पर ज्यादातर लोगों ने खेद व्यक्त किया कि भारतीय अदालतों में फैसले आने में इतनी देर लग जाती है कि तब तक उसका महत्व कुछ कम हो जाता है.

सलमान खान को मिली पांच साल की जेल से उनके फैन्स आहत हैं. सलमान के परिवारजनों और फिल्म जगत के दोस्तों ने ट्विटर पर दिए अपने संदेशों में इसे प्रदर्शित भी किया. अभिनेता, निर्माता, निदेशक संजय खान की बेटी और जूलरी डिजाइनर फराह खान अली ने अपने ट्वीट्स में 2002 की दुर्घटना में लोगों को फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर करने वाली सरकार को जिम्मेदार बताया.

सलमान के समर्थन में जबरदस्त ट्वीट करने के चक्कर में गायक अभिजीत बहुत बुरा फंसे. अभिजीत ने सलमान की गाड़ी से कुचले गए शख्स की तुलना कुत्ते से कर दी और कहा कि कुत्ता रोड पर सोयेगा तो कुत्ते की मौत मरेगा.

2002 की दुर्घटना में सलमान को लैंड क्रूजर गाड़ी चलाते देखने की गवाही देने वाले प्रत्यक्षदर्शियों में से भी कुछ ने बाद में अपना बयान बदल दिया था. एक ऐसे ही एक चश्मदीद के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने यह संदेश दिया.

वहीं दुर्घटना के शिकार हुए घायलों में से एक ने कहा कि उसे इतने सालों बाद आ रहे फैसले से कोई ज्यादा उम्मीद नहीं हैं.

कई दशकों से बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे सलमान को लेकर फिल्मेंम बनाने वाले निर्माताओं और तमाम कंपनियों के कई सौ करोड़ रुपये दांव पर लग गए हैं. फिल्म जगत के लोगों और स्टॉक मार्केट में भी सलमान पर फैसला आने के साथ ही घबराहट की लहर फैल गई.

13 साल पहले एक रात शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए सलमान खान ने अपनी गाड़ी मुंबई में सड़क के किनारे फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोगों पर चढ़ा दी थी. इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी और चार गंभीर रूप से घायल हुए थे. सलमान कई सालों से कई तरह के समाजसेवा के काम करते रहे हैं, जिसके मद्देनजर कई लोग इस सजा को बहुत कठोर मान रहे हैं.

दोषी पाए गए सलमान के वकील आगे उच्च अदालतों का दरवाजा खटखटाने वाले हैं.

आरआर/ओएसजे