1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सस्ते में घूमें जर्मनी

४ जुलाई २०१४

पढ़ाई के लिए जर्मनी आए छात्रों और दूसरे लोगों की समस्या होती है कि जेब में पैसे कम होते हैं और देश घूमने की इच्छा भी होती है. तो ऐसे में सस्ते में कैसे घूमा जाए जर्मनी. यहां हैं कुछ टिप्स...

https://p.dw.com/p/1CVbB
तस्वीर: BlaBlaCar/Foto: David Lefevre

जर्मनी में ट्रेन और प्लेन से यात्रा करना तुलनात्मक रूप से महंगा है. हां अगर पहले से बुक किया हो, तो किस्मत से सस्ते में भी टिकट मिल जाते हैं. अब जर्मनी में कई बसें यात्रियों की सुविधा के लिए हैं. बर्लिन से म्यूनिख का बस टिकट सिर्फ 34 यूरो का है जबकि ट्रेन का 99 और फ्लाइट का 115 यूरो. अगर रुपये में सोचें तो पहला टिकट 2500 रुपये के करीब और बाकी दोनों 8000-9000 रुपये के बीच.

सस्ती कीमतों के बावजूद बस सेवा की गुणवत्ता अच्छी है. लंबी दूरी की सभी बसों में बीच में स्नैक्स और पीने के लिए कुछ न कुछ दिया जाता है. बस के पिछले हिस्से में टॉयलेट भी होते हैं. बस इतना ही है कि सड़क पर चलने के कारण सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली बसें दूसरे माध्यमों की तुलना में थोड़ी धीमी होती हैं.

कार शेयरिंग

जर्मनी में आप कार शेयरिंग के साथ भी सफर कर सकते हैं, जिसे जर्मनी में मिटफार्ट कहते हैं. इसके लिए खास इंटरनेट पेज भी हैं, जिन्हें मिटफारसेंट्राले या मिटफारगेलेगनहाइट कहा जाता है. इसमें एक व्यक्ति जो कार से किसी शहर जा रहा हो. वह थोड़े पैसे लेकर आपको मंजिल तक पहुंचा सकता है. कुछ वेबसाइट हैं, वी ड्राइव 2डे, बेसरमिटफारन, ब्लाब्लाकार. वहां आप कार वाले के बारे में पढ़ सकते हैं. स्मोकिंग, नॉनस्मोकिंग जैसा ड्राइवर आपको चाहिए वैसा उपलब्ध हो सकता है. लड़कियां अगर किसी महिला ड्राइवर के साथ ही जाना चाहें तो वह भी संभव है. चालक का फोन नंबर भी उपलब्ध होता है, उससे सीधे संपर्क भी किया जा सकता है. सामान्य तौर पर प्रति 100 किलोमीटर पांच यूरो यानि करीब 400 रुपये होता है. तो 600 किलोमीटर तक का खर्च 25 से 30 यूरो के बीच लगेगा.

ट्रेन से कैसे जाएं सस्ते में

ट्रेन और फ्लाइट से ही अगर जाना हो तो, कुछ संभावनाएं हैं. जर्मन रेल डॉयचे बान के ऑनलाइन पोर्टल पर ग्रुप टिकट खरीदने का विकल्प है. इसमें ग्रुप में ऐसे लोग जो एक दूसरे को नहीं जानते वो टिकट की कीमत बांट सकते हैं. एल टुर नाम की वेबसाइट पर भी कई ऑफर मौजूद हैं. व्यस्त समय को अगर छोड़ दिया जाए तो 25 यूरो में टिकट मिल सकता है. रेल एंड फ्लाई के ऑफर के साथ आप फ्लाइट और ट्रेन को जोड़ सकते हैं, ऐसे में आपको प्लेन से उतरने के बाद ट्रेन के लिए टिकट नहीं लेना होगा.

रिपोर्टः माक्स सांडर/एएम

संपादनः ए जमाल