1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहवाग नहीं खेल सकेंगे टी20 वर्ल्ड कप

२० अप्रैल २०१०

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की उम्मीदों को उस वक्त बड़ा धक्का जब चोटिल होने की वजह से धांसू बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को टीम में शामिल न करने का फैसला किया गया. उनकी जगह तमिलनाडु के बल्लेबाज मुरली विजय टीम में लिए गए हैं.

https://p.dw.com/p/N1E4
तस्वीर: AP

मंगलवार को बीसीसीआई के सचिव एस श्रीनिवासन ने एक बयान में कहा, "वीरेंद्र सहवाग के कंधे में अब भी चोट है और उन्हें तीन से चार हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी गई है. इसलिए वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे. आईसीसी की टेक्निकल कमेटी ने उनके रिप्लेसमेंट की अनुमित दे दी है. ऑल इंडिया सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने मुरली विजय तो टीम में लिया है." गौतम गंभीर को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

2009 के वर्ल्ड कप के लिए भी सहवाग भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर गए लेकिन चोट की वजह से खेल नहीं सके. वैसे इस बार आईपीएल में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उनकी टीम डेल्ही डेयरडेविल्स सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई.

रविवार को उन्होंने डेक्केन चार्जर्स के खिलाफ अपना पिछला मैच खेला लेकिन वह सिर्फ आठ रन का ही योगदान दे पाए. इसके विपरीत चेन्नई सुपर किंग्स के मुरली विजय आईपीएल के दौरान गजब की फॉर्म में दिख रहे हैं. खासकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 56 गेंदों पर 127 की जबरदस्त पारी खेली.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न