1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सहवाग शतक के पास, सचिन मजबूत

४ अगस्त २०१०

वीरेंद्र सहवाग के बेहतरीन 97 और सचिन तेंदुलकर के भरोसे भरे 40 रन की मदद से भारत ने कोलंबो टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 180 रन बना लिए हैं. सहवाग ने अपने 7000 रन भी पूरे किए. श्रीलंका के 425 रन हैं.

https://p.dw.com/p/Obly
सचिन की अच्छी पारीतस्वीर: AP

सहवाग जब तक क्रीज पर नहीं उतरे थे, श्रीलंका के 425 रन बहुत ज्यादा लग रहे थे. सहवाग के आते ही तस्वीर बदल गई. अपनी आदत के मुताबिक सहवाग ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरू की और जब तक वे कुछ समझ पाते, स्कोरबोर्ड पर 49 रन आ चुके थे.

Virender Sehwag
धुआंधार सहवागतस्वीर: AP

गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने वाले मुरली विजय यहां रुखसत हो गए तो राहुल द्रविड़ आ गए. लेकिन सहवाग को कोई फर्क नहीं पड़ा. उनका बल्ला चलता रहा और रन बनते रहे. थोड़ी देर में द्रविड़ भी आउट हो गए और क्रीज पर सचिन तेंदुलकर आ गए.

अपना 169वां टेस्ट मैच खेल रहे सचिन ने वीरू के साथ मिल कर पारी को संभाल संभाल कर आगे बढ़ाया. सचिन संभाल कर खेल रहे थे, सहवाग प्रहार कर. सिर्फ 87 गेंद में उन्होंने 97 रन बना लिए, जिसमें से 17 चौके हैं. सचिन 40 रन बना कर खेल रहे हैं. दूसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ, भारत के दो विकेट पर 180 रन बन चुके थे.

इससे पहले श्रीलंका की पहली पारी 425 रन पर पूरी हुई. लेकिन इससे पहले समरवीरा ने अपना टेस्ट शतक पूरा किया और वह आखिर तक आउट नहीं हुए. समरवीरा ने 137 रन बनाए. मैथ्यूज ने 45 रन की अहम पारी खेली, जबकि पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए.

भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज प्रज्ञान ओझा रहे, जिन्हें चार विकेट मिला. इशांत शर्मा को तीन और अमित मिश्रा को एक विकेट मिला. एक विकेट कामचलाऊ गेंदबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी लिया.

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत एक हार के साथ पिछड़ा हुआ है और टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर बने रहने के लिए उसे यह मैच जीतना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें