1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साइमन की बिल्लियों का राज

एमजे/ओएसजे२४ फ़रवरी २०१६

ब्रिटेन के कार्टूनिस्ट साइमन टोफील्ड की बिल्लियां दुनिया भर में लोगों को हंसाने का काम करती हैं. साइमन अब अपनी बिल्लियों पर एक फिल्म भी बना रहे हैं.

https://p.dw.com/p/1I17R
तस्वीर: Simon Tofield

साइमन टोफील्ड जो कुछ करते हैं, उसे कागज पर नोट कर लेते हैं. उनकी फिल्में यूट्यूब पर बेहद लोकप्रिय हैं. सोशल मीडिया एक्सपर्ट थोमस रॉस इसका कारण समझाते हैं, "बिल्ली और व्यंग्य जैसे विषय इंटरनेट पर हमेशा लोगों को आकर्षित करते हैं और इस मामले में तो वीडियो बहुत अच्छी तरह बनाए गए हैं. साइमन टोफील्ड का अपना यूट्यूब चैनल है, उनके बहुत से फैंस हैं और उन्हें इन फिल्मों से अच्छी जानकारी मिलती है कि वे कैसे रहते हैं, क्या सोचते हैं."

साइमन टोफील्ड अपनी बिल्लियों की साहसिक करतूतों से प्रेरणा लेते हैं. कार्टून फिल्म बनाने के साथ साथ अपनी किताबों के लिए भी. वे बहुत लोकप्रिय हुई हैं और 24 देशों में छपी हैं. आर्ट स्टूडेंट रहे साइमन टोफील्ड ने लंदन में अपनी कंपनी बनाई है, साइमन्स कैट लिमिटेड. यह कंपनी नई फिल्में बनाती है. वे कंप्यूटर में कार्टून फिल्मों के लिए अपने स्केचों को देखकर तस्वीरें ड्रॉ करते हैं. इस बीच वे फैन आर्टिकल भी शामिल करने लगे हैं.

इस तरह बिल्ली और इंसान का खेल कामयाबी से चल रहा है. साइमन टोफील्ड अपने फैंस के साथ फेसबुक और ट्विटर पर संपर्क में रहते हैं. करीब दो दर्जन देशों में उनकी किताबें प्रकाशित हुई हैं. 17 लाख प्रतियां. इसके अलावा उन्होंने 51 ब्लैक एंड व्हाइट फिल्में बनाई हैं और अगली कलर फिल्म इस साल आ रही है.