1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साक्षर भारत के लिए खड़ा हुआ बॉलिवुड

२५ मार्च २०१२

शाहरुख खान और करीना कपूर भारत के लोगों से पढ़ने को कहेंगे. इसके लिए बकायदा 'शिक्षा का सूरज' नाम का एक गीत तैयार हुआ है जिसके बोल लिखे हैं जावेद अख्तर ने. इसमें शाहरुख और करीना सहित कई सुपरस्टार दिखेंगे.

https://p.dw.com/p/14RuG
तस्वीर: Eros International

गीतकार जावेद अख्तर ने बताया कि वीडियो में हिस्सा लेने वाले सारे कलाकारों ने इसके लिए कोई पैसे नहीं लिए हैं. नई दिल्ली में मानव संसाधन राज्य मंत्री ई अहमद ने वीडियो को लॉन्च किया. समारोह में जावेद अख्तर भी शामिल थे. वीडियो में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर और करीना कपूर के साथ शबाना आजमी और फरहान अख्तर शामिल हैं. वीडियो के बारे में बता रहे जावेद अख्तर ने कहा कि इसमें गीत अलका याग्निक और सोनू निगम ने गाया है.

शिक्षा मंत्री के मुताबिक पिछले दशक में भारत की साक्षरता बढ़ी है. पिछले दशक में भारत के लगभग 65 प्रतिशत लोग साक्षर थे लेकिन इसके मुकाबले आज 74.04 प्रतिशत लोग पढ़ लिख सकते हैं. अहमद का कहना है कि देश का विकास जनता की साक्षरता और उनकी शिक्षा पर निर्भर है और इसके बढ़ने से देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस सिलिसले में कई कोशिशें शुरू की हैं जिनके अच्छे नतीजे अब देखने को मिल रहे हैं.

Priyanka Chopra
तस्वीर: AP

अहमद ने खास तौर से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन को बधाई दी और उसके "साक्षर भारत यात्रा" की सफलता पर बधाई दी. साक्षरता मिशन ने इस कार्यक्रम के तहत भारत ज्ञान विज्ञान समिति नाम के गैर सरकारी संगठन की मदद ली जिसने भारत भर में पांच टीमें भेजीं. इन्होंने फिर हर शहर और गांव में जाकर लोगों के बीच नाटकों और फिल्मों के जरिए जागरूकता बढ़ाई और शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दिया. इससे पहले राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने टेलिविजन पर भी कई प्रचार अभियान चलाए हैं जो बहुत लोकप्रिय भी हुए हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/एमजी

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें