1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सानिया मिर्जा अमेरिकी ओपन से बाहर हुईं

२ सितम्बर २०१०

अमेरिकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता में भारत की उम्मीदों को झटका लगा है. सानिया मिर्जा दूसरे दौर में बाहर हो गई हैं. उन्हें रूस की एनेस्टेसिया पावलेचेनकोवा ने आसानी से सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया.

https://p.dw.com/p/P2BP
तस्वीर: AP

23 साल की सानिया मिर्जा दुनिया की टॉप 100 खिलाड़ियों से बाहर होने के बाद से ही वापसी के लिए संघर्ष कर रही हैं. कलाई की चोट की वजह से वह काफी दिनों तक टेनिस की दुनिया से बाहर रहीं. न्यू यॉर्क में अमेरिकी ओपन क्वालीफाइंग मुकाबलों में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और फिर पहले दौर का मैच भी जीता लेकिन उनका विजयी रथ दूसरे दौर में रूक गया.

वैसे पावलेचेनकोवा के लिए यह मैच जीतने में खास मुश्किल नहीं आई. वह इस साल दो खिताबी मुकाबले जीत चुकी हैं और उनका लक्ष्य इस साल पहली 10 खिलाड़ियों में जगह बनाने का है. पहले सेट में सानिया मिर्जा की सर्विस जल्द टूटी और वह 2-3 से पीछे हो गईं. इसके बाद छठे गेम में उन्हें विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ने का मौका मिला लेकिन लापरवाही भरे शॉट खेलने के चलते वह मौका उनके हाथ से जाता रहा. पावलेचेनकोवा ने पहला सेट सिर्फ 32 मिनटों में अपने नाम कर लिया.

दूसरे सेट में सानिया ने बराबरी रखी और एक समय वह पावलेचेनकोवा की सर्विस तोड़ कर 4-2 से आगे भी हो गई थीं लेकिन उनके प्रदर्शन की निरंतरता कायम नहीं रह पाई. अगले ही गेम में पावलेचेनकोवा ने सानिया की सर्विस तोड़ी और फिर लगातार तीन गेम जीतकर मैच भी जीत लिया.

अमेरिका की वीनस विलियम्स ने भी कनाडा की रेबेका मैरीनो की चुनौती को समाप्त कर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. तीसरे नंबर की खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने रेबेका को 7-6, 6-3 से हराया. अगले मैच में उनका मुकाबला लक्जमबर्ग की मैंडी मिनेला से होना है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी