1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सानिया विंबलडन सिंगल्स से बाहर

Priya Esselborn२२ जून २०१०

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा विंबलडन चैंपियनशिप के पहले ही दौर में जर्मनी की अंगेलिक़ कैर्बर से हारकर एकल प्रतियोगिता से बाहर हो गई हैं.

https://p.dw.com/p/Nzob
तस्वीर: AP

विंबलडन सिंगल्स यानी एकल मुकाबले में विश्व वरीयता क्रम में 55वें नंबर की कैर्बर ने वरीयताविहीन सानिया को 6-4 और 6-1 से हरा दिया. कैर्बर अब दूसरे राउंड में इस्राएल की 13वें क्रम वाली शहर पीर के साथ खेलेंगी.

फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम में ख़राब प्रदर्शन के बाद सानिया मिर्ज़ा से विंबलडन में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी. उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की और पहले गेम में कैर्बर की सर्विस ब्रेक कर जीत की संभावना को बढ़ाया. लेकिन कैर्बर ने एक सर्विस ब्रेक कर सानिया की बढ़त छीनी और दूसरी सर्विस ब्रेक कर सेट पर कब्जा कर लिया. दूसरे सेट में सानिया टिक नहीं पाई और उसने आसानी से सेट और मैच गंवा दिया.

Heirat Cricketspielerin Shoaib Malik und Tennisstar Sania Mirza
तस्वीर: AP

पिछले 17 ग्रैंड स्लैम मुक़ाबलों में यह छठा मौका था जब सानिया पहले राउंड की बाधा पार करने में विफल रही. पिछले महीनों में सानिय कलाई की चोट से परेशान रही हैं और वह बार बार उनके खेल को प्रभावित करता रहा है. विंबलडन में बने रहने के लिए उसे डबल्स प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन दिखाना होगा. सानिया इस बार कारोलीन वोझनियाकी के साथ खेल रही हैं. सानिया मिर्जा ने इसी साल पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ शादी की है.

एकल प्रतियोगिता में सानिया की हार के साथ इस साल के टूर्नामेंट के एकल मुकाबले में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है क्योंकि पुरुषों के एकल में न तो सोमदेव देववर्मन और न तो प्रकाश अमृतराज मुख्य प्रतियोगिता में प्रवेश पाने में सफल रहे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल