1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

साहसी टूचे को भावभीनी अंतिम विदाई

३ दिसम्बर २०१४

जर्मनी में सैकड़ों लोगों ने तुर्क मूल की 23 वर्षीय छात्रा टूचे अलबायराक के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया और भावभीनी विदाई दी. दो लड़कियों को छेड़खानी से बचाने के दौरान हुए हमले के कारण उसकी मौत हो गई थी.

https://p.dw.com/p/1DyoC
तस्वीर: Reuters//K. Pfaffenbach

टूचे को डॉक्टरों द्वारा दिमागी तौर पर मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों ने उसे लाइफ सपोर्ट सिस्टम से हटाने का फैसला लिया था. शुक्रवार को लाइफ सपोर्ट बंद कर दिया गया. दो हफ्ते पहले फ्रैंकफर्ट के निकट ओफेनबाख शहर के मैकडोनाल्ड रेस्त्रां की पार्किंग में उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया गया था जिसमें उसे सिर में चोट लगी और वह कोमा में चली गई. हेस्से प्रांत के वेष्टर्सबाख में स्थित मर्कज कामी मस्जिद के बाहर हुई प्रार्थना सभा में करीब एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया. उनमें प्रांत के मुख्यमंत्री फोल्कर बूफिये और तुर्की के राजदूत हुसैन आवनी कार्सलियोग्लू भी शामिल हुए.

मस्जिद के बाहर लोगों ने टूचे की याद में फूलमालाएं चढ़ाईं. एक ने शोक संदेश में लिखा, "यह मेरी बेटी हो सकती थी." एक अन्य ने लिखा, "मेरी परी, तुम हमारे दिलों में जिंदा हो." उसके बाद शोक समारोह में शामिल होने वाले लोग 20 बसों में सवार होकर बाड जोडेन जालमुंस्टर के लिए रवाना हुए जहां टूचे अलबायराक पैदा हुई थी और जहां उसे दफनाया गया.

Tugce A. Beerdigung in Bad Soden-Salmünster 03.12.2014
तस्वीर: Getty Images/R. Orlowski

अलबायराक की मौत ने जर्मनी को सकते में डाल दिया है जहां यह भावना घर कर रही है कि देश की सड़कें अब सुरक्षित नहीं हैं. जर्मनी में सड़कों पर इस तरह के जानलेवा हमलों की घटनाएं आम नहीं हैं.

टूचे पर जानलेवा हमले के संदेह में 18 साल का एक व्यक्ति हिरासत में है. ओफेनबाख के एक सरकारी वकील ने कहा है कि जानबूझ कर हत्या करने के इरादे के सबूत नहीं हैं. उसने कहा कि छह महीने के अंदर मुकदमे की शुरुआत हो सकती है. जर्मनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले दैनिक बिल्ड ने सिक्योरिटी कैमरे से ली गई तस्वीरें जारी की हैं जिसमें एक व्यक्ति को दूसरे को अलबायराक पर हमला करने से रोकते हुए देखा जा सकता है.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह हमला उस घटना के तुरंत बाद हुआ जब मैक्डोनाल्ड रेस्त्रां के टॉयलेट एरिया में टूचे अलबायराक और दूसरे ग्राहकों ने दो लड़कियों को परेशान करते कुछ नौजवानों को रोका था. यह स्पष्ट नहीं है कि टूचे को मारे जाने के कारण चोट लगी या फुटपाथ पर गिरने से.

एमजे/एजेए (डीपीए)