1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिंगापुर ग्रां प्री: अलोंसो को पोल पोजिशन

२५ सितम्बर २०१०

फेरारी के ड्राइवर फर्नांडो अलोंसो ने सिंगापुर ग्रां प्री में रविवार को होने वाले फाइनल में पोल पोजिशन हासिल कर ली. उन्होंने सेबास्टियन फेटेल को पछाड़कर बता दिया कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए उनकी दावेदारी कितनी मजबूत है.

https://p.dw.com/p/PMkY
फर्नांडो अलोंसोतस्वीर: AP

स्पेनिश रेसर अलोंसो के लिए यह एक अहम दौड़ थी क्योंकि यहां इस बात से बहुत फर्क पड़ता है कि आपको पहले ग्रिड में जगह मिलती है या नहीं. मरीना बे स्ट्रीट सर्किट में ओवरटेकिंग संभव तो है लेकिन मुश्किल बहुत है. लेकिन फ्लडलाइट्स की रोशनी में उन्होंने बड़े आराम से अपने प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया.

लुइस हेमिल्टन और उनकी टीम मैकलैरन के उनके साथी जेन्सन बटन को रविवार को दूसरी पंक्ति में खड़ा होना होगा. शनिवार की रेस में उन्होंने तीसरा और चौथा स्थान हासिल किया. मोंजा में पिछली ग्रां प्री में भी अलोंसो ने पोल पोजिशन हासिल करके जीत दर्ज की थी. अब इस साल का मुकाबला कड़ा हो गया है. सीजन की पांच रेस ही बाकी हैं और चैंपियनशिप की लड़ाई और तेज हो गई है. अब भी पांच ड्राइवर टाइटल के लिए तगड़े दावेदार हैं. इससे रविवार को होने वाली दौड़ बेहद अहम हो जाती है.

मार्क वेबर इस वक्त 187 अंकों के साथ पहले नंबर पर हैं. हेमिल्टन उनसे पांच अंक पीछे हैं. तीसरे नंबर पर हैं अलोंसो जिनके अभी 166 अंक है. लेकिन पिछले वर्ल्ड चैंपियन बटन को भी दौड़ से बाहर नहीं गिना जा सकता. उनके अभी 164 प्वाइंट्स हैं. फेटेल अब पांचवें नंबर पर हैं.

एक ऐसे ट्रैक पर जहां रेस फ्लड लाइट्स की रोशनी में होती है और बहुत ज्यादा ध्यान की जरूरत पड़ती है, रेड बुल के वेबर पांचवें नंबर पर रहे. रविवार को उन्हें तीसरी पंक्ति में जगह मिलेगी. सबसे ज्यादा निराश किया फेलिपे मासा ने. पहले लैप में ही उनकी फरारी में कुछ दिक्कतें आ गईं और उन्हें बीच में रुकना पड़ा. यानी रविवार को वह आखिरी स्थान से शुरू करेंगे. अपने दो दशक के करियर में पहली बार रात की रेस में हिस्सा ले रहे जर्मनी के मिषाएल शूमाखर नौवें नंबर से शुरू करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें