1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईफोन6 का इंतजार

२८ मार्च २०१४

एप्पल के चाहने वालों को अब नए फोन के लिए बस कुछ और महीने ही इंतजार करना होगा. आईफोन6 बड़ी स्क्रीन और बेहतर कैमरे के साथ बाजार में आ रहा है.

https://p.dw.com/p/1BY2P
Smartphone Iphone
तस्वीर: picture alliance/landov

हर बार की ही तरह इस बार भी एप्पल ने तो अब तक इस बारे में चुप्पी साधी हुई है लेकिन इंटरनेट पर चल रही खबरों की मानें तो आईफोन6 इस साल सितंबर में लॉन्च हो सकता है. बिजनेस पत्रिका निकेई के अनुसार इस बार आईफोन के दो मॉडल बाजार में आएंगे. एक 4.7 इंच की स्क्रीन वाला और दूसरा 5.5 इंच वाला. ये दोनों ही मौजूदा आईफोन से काफी बड़े हैं. फिलहाल आईफोन की स्क्रीन का साइज चार इंच है. जहां एक तरफ बाजार में कई बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं, वहीं ऐपल लंबे समय से स्क्रीन को ज्यादा बड़ा ना करने की जिद्द पर अड़ा रहा है. एप्पल की दलील रही है कि फोन को उतना बड़ा ही होना चाहिए जितना कि हथेली में आराम से पकड़ा जा सके. लेकिन अगर नए फोन की स्क्रीन वाकई उतनी बड़ी है जितना निकेई दावा कर रहा है तो लगता है कि एप्पल अपने सिद्धांतों को बदलने जा रहा है.

सैमसंग से चुनौती

निकेई ने लिखा है कि एप्पल अपने नए मॉडल के लिए जापान से ज्यादा रेसोल्यूशन वाली लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले स्क्रीन मंगा रहा है. जापान की कंपनी शार्प के साथ साथ दक्षिण कोरिया की एलजी को भी स्क्रीन के ऑर्डर दिए गए हैं. पत्रिका ने लिखा है कि ऐसा कर के एप्पल सैमसंग पर से अपनी निर्भरता खत्म करना चाहता है. गौरतलब है कि एप्पल और सैमसंग भले ही प्रतिद्वंदी हों, लेकिन एप्पल आईफोन के लिए स्क्रीन बनाने का ऑर्डर सैमसंग को ही देता है.

पिछले साल दुनिया भर में बिके स्मार्टफोन में से तीस फीसदी सैमसंग के रहे. कंपनी की बिक्री एप्पल से दोगुनी रही. इसी साल फरवरी में सैमसंग ने गैलेक्सी एस5 लॉन्च किया जिसमें ना केवल फिंगरप्रिंट पहचानने का सॉफ्टवेयर है, बल्कि दिल की धड़कन को पहचानने का सेंसर भी लगा है. इस स्मार्टफोन को अप्रैल में लॉन्च किया जाना था. लेकिन सैमसंग ने वक्त से पहले ही इसे बाजार में ला कर सबको हैरान कर दिया. माना जा रहा है कि यही स्मार्टफोन आईफोन के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. सैमसंग के पास एक बड़ा फायदा है उसका एंड्रॉयड फीचर. 2013 में गूगल का एंड्रॉयड ही सबसे आगे रहा.

निकेई की दी खबर से पहले ही ताइवान के कमर्शियल टाइम्स ने खबर छापी थी कि ताइवान सेमीकंडक्टर मैनुफैक्चरिंग ने आईफोन6 की चिप्स बनानी शुरू कर दी हैं. एप्पल ने सितंबर 2012 में आईफोन5 लॉन्च किया था.

आईबी/एएम (एएफपी)