1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फीफा को टिकट की चिंता

२९ अप्रैल २०१४

विश्व कप फुटबॉल में दो महीने भी नहीं बचे लेकिन तैयारी में ब्राजील के फिसड्डीपन की वजह से अब भी पता नहीं कि स्टेडियमों में कितने दर्शकों की जगह होगी. फीफा समझ नहीं पा रहा है कि कितने टिकट बिक्री के लिए मुहैया कराए जाएं.

https://p.dw.com/p/1BqYo
तस्वीर: Getty Images/Shaun Boterill

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ (फीफा) के मार्केटिंग निदेशक थियरी वील ने तैयारियों में देरी के कारण टिकटों की अनिश्चितता पर चिंता जताई. फीफा ने पिछले साल दिसंबर तक 12 जगहों की तैयारियां पूरी होने की उम्मीद की थी. लेकिन तब तक (दिसंबर, 2013) सिर्फ वही छह तैयार थे, जहां पिछले साल कंफेडरेशंस कप खेला गया.

अब तीन और जगह तैयार हैं. 12 जून को फुटबॉल का महासंग्राम शुरू होना है और तैयारियों की स्थिति फीफा के लिए सिरदर्द बनी हुई है.

कितनी होंगी सीटें

वील ने कहा, "हम अभी कुछ नहीं कह सकते कि कितने और टिकट मुहैया कराए जाएंगे क्योंकि अभी तक हमें पता नहीं कि स्टेडियम में सीटों की संख्या क्या होगी. जब तक हमें ठीक ठीक पता नहीं चल जाता, तब तक के लिए हमने सात फीसदी टिकट रोक रखे हैं."

Bildergalerie WM-Maskottchen Zakumi 2010
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ब्राजील को विश्व कप फुटबॉल के आयोजन की तैयारियों के लिए सात साल का समय मिला. लेकिन टूर्नामेंट से दो महीने पहले तक भी स्टेडियम, हवाई अड्डे, सड़कों और अन्य सुविधाओं से जुड़ा तमाम काम बाकी है. कम से कम एक हवाई अड्डा तो ऐसा होगा, जहां मेहमानों का स्वागत तिरपाल के नीचे किया जाएगा, यानि जहां काम पूरा नहीं हो पाएगा.

फीफा के लिए सबसे बड़ी चिंता हैं स्टेडियम, खास कर एरेना कोरिंथियंस जहां 12 जून को ब्राजील और क्रोएशिया के बीच उद्घाटन मैच है. स्टेडियम को 48,000 दर्शकों के लिए तैयार किया गया था, लेकिन यहां 20,000 अस्थायी सीटें और जोड़ी जा रही हैं. इन्हें लगाने का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है. इस स्टेडियम में छह मैच होने हैं.

कुरिटीबा और कुइयाबा के स्टेडियम भी पूरा नहीं हो पाया है. कुरिटीबा में करीब 27,000 सीटें लगनी बाकी हैं. वील ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मध्य मई तक उनके पास सीटों की सही संख्या की जानकारी होगी, "इस काम में समय लग रहा है. मई में जैसे ही स्टेडियमों का काम खत्म होने की जानकरी मिलेगी, कुछ और टिकट बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे."

टेस्ट का समय नहीं

फीफा की एक और बड़ी चिंता यह है कि स्टेडियम इतनी देर से तैयार हो पाएंगे कि उनके परीक्षण के लिए समय नहीं होगा. वील ने कहा, "हमें सब कुछ टेस्ट करना है, संचार, लाइट, तारें और हर वह चीज जिसकी हमें जरूरत पड़ेगी. लेकिन दुर्भाग्यवश हम ये सब इन स्टेडियमों में नहीं कर पाएंगे."

अब तक फीफा 64 मैचों के लिए 27 लाख टिकट की बिक्री कर चुका है. इनमें से 58 फीसदी बिक्री खुद ब्राजील में हुई है. करीब दो लाख टिकट इस समय बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. जो 30 लाख और टिकट निकाले जाएंगे उनमें से 17 लाख फुटबॉल फैन्स फीफा की वेबसाइट से खरीद चुके हैं. ये 2006 में जर्मनी में हुए विश्व कप के दौरान रिकॉर्ड बिक्री से चार लाख ज्यादा हैं.

एसएफ/एजेए (रॉयटर्स)