1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीबीआई ने मांगी शाह की हिरासत

३ अगस्त २०१०

सीबीआई ने अदालत से कहा है कि पांच दिन के लिए गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह को उसकी हिरासत में दिया जाए. शाह सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी हैं.

https://p.dw.com/p/OZr8
शिकंजे में शाहतस्वीर: AP

सीबीआई के वकील केटीएस तुलसी ने न्यायिक मजिस्ट्रेट एवाई दवे की विशेष सीबीआई अदालत में कारण बताए हुए शाह की पांच दिन की हिरासत की मांग की है. उन्होंने कहा, "हमने पहले रिमांड की मांग नहीं की क्योंकि हम समझ रहे थे कि शाह इस मामले में सीबीआई की मदद करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ."

तीन दिन पहले ही सीबीआई ने साबरमती जेल में शाह से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने सगयोग नहीं किया. इस मामले में वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी शाह की पैरवी कर रहे हैं. यह मुकदमा सीबीआई की विशेष अदालत में ही चल रहा है.

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद करीबी समझे जाने वाले शाह को सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले में हत्या, वसूली और अपहरण के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने मामले की छह महीने तक की जांच का ब्यौरा 30 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें