1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीबीआई पर पाकिस्तानियों का हमला

४ दिसम्बर २०१०

भारत की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. शुक्रवार की रात सीबीआई की वेबसाइट को हैक करने वाले प्रोग्रामरों ने खुद को पाकिस्तानी साइबर आर्मी बताया है. मामले की जांच शुरू.

https://p.dw.com/p/QPSH
तस्वीर: Matthias von Hein

खुद की वेबसाइट हैक हो जाना सीबीआई के खासी शर्मिंदगी का सबब हो सकता है. वेबसाइट के होम पेज पर पाकिस्तानी साइबर आर्मी की तरफ से एक संदेश है जिसमें भारतीय साइबर आर्मी को पाकिस्तानी वेबसाइट हैक न करने की चेतावनी दी गई है. हैकरों ने सीबीआई की वेबसाइट को हैक कर भारत की साइबर सुरक्षा की कलई खोल दी है, जिसे सबसे सुरक्षित वेबसाइटों में से एक माना जाता है. सीबीआई अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल से 24 घंटे जुड़ी रहती है.

हैकरों के संदेश में नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की तरफ से मुहैया कराए जाने वाले फिल्टरिंग कंट्रोल का भी जिक्र किया गया है. एनआईसी देश भर में कंप्यूटर सर्वरों को नियंत्रित करती है. खुफिया एजेंसियां सरकार को चेतावनी देती रही हैं कि सरकारी दफ्तरों में उचित साइबर सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है. साथ ही कोई साइबर सुरक्षा का लेखा जोखा (ऑडिट) भी नहीं हो रहा है.

पाकिस्तानी साइबर आर्मी ने यह भी चेतावनी दी है कि वह दूसरी वेबसाइटों में भी गड़बड़ी करेगा. प्रेस सूचना अधिकारी आरके गौड़ ने पीटीआई को बताया कि सीबीआई को इस बात की जानकारी है कि उसकी वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. इस मामले में जांच शुरू हो गई है और वेबसाइट को बहाल करने के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें