1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरियाई सीमा से आईएस के सफाए का अभियान शुरु

आरपी/ओएसजे (रॉयटर्स,एपी)२४ अगस्त २०१६

तुर्की राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा है कि उत्तरी सीरिया में विशेष सैनिक ऑपरेशन आईएस और कुर्द विद्रोहियों को निशाना बनाने के लिए हो रहे हैं. हाल ही में तुर्की ने सीरिया से लगी अपनी सीमा पर सुरक्षा इंतजाम काफी बढ़ा दिए हैं.

https://p.dw.com/p/1JoMI
Türkei Offensive gegen IS in Syrien
तस्वीर: Getty Images/AFP/B. Kilic

तुर्की ने अपनी विशेष सेनाओं और अमेरिकी जेटों की मदद से उत्तरी सीरिया के सीमावर्ती इलाके में इस्लामिक स्टेट और कुर्द विद्रोहियों के सफाये का अभियान छेड़ दिया है. तुर्की राष्ट्रपति रेचप तय्यप एर्दोआन ने बताया, "सुबह 4 बजे से सीरिया के उत्तर में उन आतंकी गुटों के खिलाफ ऑपरेशन शुरु हुआ, जो लगातार हमारे देश के लिए खतरा बने हुए हैं, जैसे दायेश और पीवाईडी." अरबी भाषा में इस्लामिक स्टेट को दायेश कहा जाता है. पीवाईडी, अमेरिका समर्थित सीरियाई कुर्द लड़ाकों को कहा जाता है.

सीरिया में अमेरिका-समर्थित सीरियाई कुर्द बलों के बढ़ते प्रभाव को लेकर तुर्की चिंतित है. तुर्की को लगता है कि अगर सीरिया में कुर्द लड़ाकों को आईएस पर बढ़त मिलती है तो इससे तुर्की में कुर्द विद्रोह को बल मिलेगा. फिलहाल सीरियाई सीमा के शहर जराबलुस को कट्टरपंथियों से आजाद कराने के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया है. तुर्की समाचार एजेंसी अनादोलु के अनुसार जराबलुस में सीमा पार से गोलीबारी के बाद तुर्की युद्ध विमानों ने चुन चुन कर आईएस के ठिकानों पर बम गिराए. तुर्की प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दीरिमने बताया कि तुर्की और अमेरिका-समर्थित सेनाएं मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं.

इस नए ऑपरेशन के शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जो बाइडेन तुर्की राजधानी अंकारा पहुंचे. वे इस दौरे में सीरिया के हालात के बारे में भी बात करेंगे. इसके अलावा दोनों नाटो सदस्य देशों अमेरिका और तुर्की के बीच तुर्की के तख्तापलट के मास्टरमाइंड माने जा रहे मुस्लिम उलेमा गुलेन के अमेरिका से प्रत्यर्पण को लेकर तनाव बना हुआ है. अमेरिका प्रत्यर्पण के पहले तुर्की से गुलेन के खिलाफ पुख्ता सबूत चाहता है.

लंदन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी इसकी पुष्टि की है कि विशेष तुर्की सेना जमीन के रास्ते सीरिया में प्रवेश कर गई है. यह एक्टिविस्ट ग्रुप स्थानीय लोगों और लड़ाकों के एक विस्तृत नेटवर्क के माध्यम से युद्ध की गतिविधियों की जानकारी रखता है. तुर्की सरकार सीमा के इस इलाके को "विशेष सुरक्षा जोन" कह रही है और पत्रकारों को वहां जाने से मना किया है. जराबलुस उत्तरी सीरिया में आईएस की गिरफ्त में फंसे कुछ आखिरी शहरों में से एक है. यह मनजिब शहर से करीब 33 किलोमीटर दूर है जिसे कुर्द सेनाओं ने इसी महीने आईएस से मुक्त कराया था.