1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सुमन ने फिर दिलाई डेक्कन को जीत

१० अप्रैल २०१०

आईपीएल में तिरुमलाशेट्टी सुमन की बल्लेबाज़ी ने डेक्कन चार्जर्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दिला दी है. टीम के सदस्य सिमंड्स और रायन हैरिस ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया. अब चार्जर्स सेमी फाइनल्स के करीब पहुंच रहा है.

https://p.dw.com/p/MslN
टी सुमन का बढ़िया प्रदर्शनतस्वीर: AP

चेन्नई के 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुमन ने 44 गेंदों में 55 रन बनाए और चार्जर्स को 139 रन के अंतिम स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया. दो दिन पहले बैंगलोर में टी सुमन ने 78 रन बनाए थे और टीम को रॉयल चैंलेंजर्स के खिलाफ जीत दिला दी थी. इस बार भी सुमन ने 44 गेंदों में चार चौके और दो छक्के मारे.

डेक्कन की टीम ने 19.1 ओवरों में आसानी से सिर्फ़ चार विकेट खोकर 139 रन बना लिए. डेक्कन के एंड्रू सिमंड्स ने भी सुमन का साथ दिया और 22 गेंदों में 27 रन जमा दिए. इसके पहले मोहनीश मिश्रा ने 21 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की.

शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अच्छी की थी पहला विकेट खोने तक 41 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद उसके बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए. रायन हैरिस की गेंदबाज़ी ने सुपरकिंग्स को काबू में रखा और उन्होंने 18 रन देकर सुपरकिंग्स के तीन विकट हथियाए. चेन्नई के अंतिम पांच विकेट सिर्फ़ 24 रनों पर गिरे और धोनी की टीम कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने 42 गेंदों में 52 रन बनाकर टीम को कम से कम यह स्कोर दिलाने में मदद की. हालांकि टीम ने अपनी सही काबिलियत नहीं दिखाई और लगातार विकट खोते रहे.

कप्तान धोनी भी अपना कमाल दिखा नहीं पाए और सुरेश रैना के अलावा अगर मुरली विजय ने शुरुआत में ही 13 गेंदों से 23 रन नहीं बनाए होते तो टीम की और बुरी हालत होती.

डेक्कन ने 11 मैचों में से पांच में जीत हासिल की है और सेमी फ़ाइनल में जगह बनाने के अपने लक्ष्य के और करीब आता जा रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा