1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेक्स कांड में बरी हुए बर्लुस्कोनी

१९ जुलाई २०१४

बुंगा बुंगा पार्टियों के लिए बदनाम हुए इटली के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को अदालत ने सेक्स कांड से जुड़े आरोपों से बरी कर दिया है. पिछले साल निचली अदालत ने उन्हें इस मामले में सात साल की सजा सुनाई थी.

https://p.dw.com/p/1CfAn
Berlusconis sex scandal bunga bunga
तस्वीर: Carlo Hermann/AFP/Getty Images

"मुलजिम को बरी किया जाता है", जज एनरिको त्रानफा के इन शब्दों के साथ ही अदालत में हंगामा मच गया. जज को अदालत में मौजूद लोगों से शांत होने की अपील करनी पड़ी. बर्लुस्कोनी के मामले में इस तरह के फैसले की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी. पर जज ने फैसला सुनाते हुए साफ किया कि बर्लुस्कोनी ने "कोई अपराध नहीं किया है."

इटली के पूर्व प्रधानमंत्री पर आरोप थे कि उन्होंने नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाए, प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और सेक्स पार्टियों का आयोजन किया जिनमें यौनकर्मियों को बुलाया गया. लेकिन अदालत में यह साबित नहीं हो सका. जज ने कहा कि तीन महीने के भीतर वह इस पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करेंगे.

अश्लील पार्टियां

फैसले के दौरान बर्लुस्कोनी मिलान की अदालत में मौजूद नहीं थे. टैक्स चोरी के मामले में सजा के तौर पर एक अन्य अदालत ने उन्हें हफ्ते में एक बार एक वृद्धाश्रम में सेवा करने के आदेश दिए हैं. बर्लुस्कोनी के वकील ने बताया कि इसी कारण वह अदालत में पेश नहीं हो सके. इस मामले में वकील ने दलील दी थी कि रूबी नाम की यौनकर्मी के साथ संबंध बनाते समय बर्लुस्कोनी नहीं जानते थे कि वह 17 साल की है.

Berlusconis sex scandal bunga bunga Ruby
17 साल की रूबी के साथ यौन संबंध बनाने के आरोपतस्वीर: Getty Images

77 साल के बर्लुस्कोनी ना केवल इटली के प्रधानमंत्री रह चुके हैं, बल्कि देश के जानेमाने अरबपति भी हैं और प्लेबॉय की छवि रखते हैं. रूबी का मामला 2011 का है. निचली अदालत में जब मुकदमा चला तो कई शोगर्ल्स को गवाही देने के लिए बुलाया गया. उन्होंने माना कि बर्लुस्कोनी के बंगले के तहखाने में अश्लील पार्टियां हुईं. इस तहखाने का ही नाम बुंगा बुंगा है. उन्होंने यह भी माना कि उन्हें महीने के कम से कम 2,500 यूरो दिए जाते थे.

मुकदमों की लंबी सूची

नाबालिग के साथ संबंध बनाने और टैक्स चोरी करने के अलावा बर्लुस्कोनी पर पुलिस को धमकाने और दबाव बनाने का भी मुकदमा है. रिपोर्टों के अनुसार जब पुलिस ने रूबी को पैसे लेकर संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया तो बर्लुस्कोनी ने उसे छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव डाला, क्योंकि उन्हें डर था कि वह बुंगा बुंगा पार्टियों का सच बता देगी.

इसके अलावा 2006 में वह एक सांसद को तीस लाख यूरो में खरीदने की भी कोशिश कर चुके हैं. इस सब के बावजूद बर्लुस्कोनी की फोर्जा पार्टी का मानना है कि अदालत के इस फैसले से उन्हें राजनैतिक रूप से फायदा मिलेगा, ना केवल इटली में, बल्कि पूरे यूरोप में. बर्लुस्कोनी पर मुकदमों की सूची लंबी है, लेकिन एक के बाद एक मामले में अदालत के नर्म रवैये का उन्हें फायदा मिलता दिख रहा है.

आईबी/एमजे (डीपीए, एएफपी)