1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेमीफाइनल मैच अब नवी मुंबई में

१८ अप्रैल २०१०

बैंगलोर में शनिवार को हुए दो धमाकों के बाद आईपीएल के दोनों सेमीफाइनल अब नवी मुंबई में कराए जाएंगे. पहले ये मुकाबले बैंगलोर में होने थे. रविवार को भी बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास दो विस्फोटक पाए गए.

https://p.dw.com/p/MzZu
तस्वीर: AP

आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने कहा कि गवर्निंग काउंसिल कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं है. वे दर्शकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा चाहते हैं. दरअसल शनिवार को हुए कम तीव्रता वाले दो धमाकों के बाद रविवार को भी विस्फोटक मिलने से आईपीएल के अधिकारियों और पुलिस की चिंता बढ़ गई और इसलिए सेमीफाइनल मुकाबलों को नवी मुंबई में कराने का फैसला किया गया है.

मोदी ने कहा, "हम इस तरह तुरतफुरत सेमीफाइनल मैचों की जगह बदलने को तैयार नहीं थे. लेकिन कल की घटना से यह साफ हो गया है कि बैंगलोर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम अपने ऑरिजनल प्लान के मुताबिक नहीं चल सकते. पुलिस और आईपीएल के अधिकारियों का कहना है कि धमाके कम तीव्रता वाले थे, लेकिन हमारे हाथ बंधे हुए हैं."

अब नवी मुंबई की डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में बुधवार और गुरुवार को आईपीएल के ये सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इसी मैदान पर 25 अप्रैल को आईपीएल का फाइनल भी होगा. सेमीफाइनल मुकाबलों की जगह बदलने पर मोदी ने कहा, "यह फैसला बेशक बैंगलोर के लोगों के लिए निराशाजनक है, लेकिन टूर्नामेंट और उससे जुड़े लोगों के हितों को देखते हुए हमें ऐसा करना पडा."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार