1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेलिब्रिटिज से सेहत की सलाह, ना बाबा ना

३० दिसम्बर २०१०

सेहत को बेहतर बनाए रखना है तो सेलिब्रिटिज की बताई सलाहों पर मत चलिए. विज्ञान से जुड़ी एक संस्था का कहना है कि बड़े लोगों से मिली सलाह आमतौर पर विज्ञान की कसौटी पर खरी नहीं उतरती.

https://p.dw.com/p/zrJv
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम और प्रिंस विलियम की मंगेतर केट मिडिलटेन की कलाई पर एक होलोग्राम बना हुआ सिलकॉन का ब्रेसलेट रहता है. इस ब्रेसलेट को पहनने के पीछे वजह ये बताई गई कि इससे ऊर्जा मिलती है और इंसान फिट रहता है. इसी तरह सुपरमॉडल नाओमी कैम्पबेल, अदाकार एश्टन कचर और डेमी मूर ने एक अपने प्रशंसकों से दावा किया कि वो दो हफ्ते तक केवल नींबू, काली मिर्च और कुछ दूसरी चीजों से मिल कर बने पेय पदार्थ पीकर रहे. कैम्पबेल ने ओपेरा विन्फ्री के एक शो में कहा,"इस तरह से एक बार अपने शरीर को साफ कर लेना अच्छा रहता है." इस तरह के दावों का सच्चाई से भी कुछ रिश्ता है या नहीं. विज्ञान से जुड़ी एक संस्था का कहना है नहीं.

WM 2010 - Gruppenauslosung - Charlize Theron
तस्वीर: picture alliance / dpa

सेंस अबाउट साइंस यानी एसएएस का कहना है कि इस तरह के ज्यादातर उपचार, दावे और सिद्धांतों का विज्ञान से कोई लेना देना नहीं." पॉप स्टार सारा हार्डिगं ने इसी साल अप्रैल में एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो अपने खाने में चारकोल मिलाती हैं. उनका कहना है,"इससे स्वाद पर कोई असर नहीं पड़ता पर ये शरीर के अंदर जाकर उन सारे खराब तत्वों को सोख लेता है जो नुकसान पहुंचा सकते हैं."

एसएएस ने रसायन विज्ञान डॉ एल्मस्ले से इस बारे में पूछा तो उनका जवाब था,"चारकोल को जब गैस मास्क और सीवेज ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किया जाता है तो यह जहरीले अणुओं को सोख लेता है लेकिन शरीर में मौजूद किसी जरहीले पदार्थ को निकालने के लिए इसका इस्तेमाल गैरजरूरी है क्योंकि शरीर अपने आप ही ऐसे तत्वों को बाहर निकाल देता है.

Supermodel Naomi Campbell
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इसी तरह केज फाइटर एलेक्स रीड ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वो बडे मुकाबले की तैयारी के लिए अपने वीर्य को दोबारा अपने शरीर में डाल लेते हैं. उनका मानना कि इससे उन्हें जबर्दस्त ताकत हासिल होती है. पर मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक जॉन एप्लीन का कहना है,"एक बार वीर्य के बन जाने के बाद शरीर उसे दोबारा नहीं निगल सकता. सच तो ये है कि कुछ दिनों के बाद वीर्य अपने आप ही मर जाता है. इतना ही नहीं इसमें पोषक तत्वों की मात्रा भी बहुत कम होती है.

इस तरह के दावों के जवाब में एसएएस ने अपनी तरफ से भी कुछ सेहत की सलाहें तैयार की हैं जिन्हें सेलिब्रिटी भी आसानी से याद कर सकते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह




इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें