1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सेल्फी के लिए सर्जरी

१२ नवम्बर २०१५

सेल्फी की शुरुआत अपनी ताजा तस्वीर दोस्तों को भेजने के लिए हुई. इस बीच क्रेज इतना बढ़ गया है कि अमेरिका में किशोर सेल्फी पर अच्छा दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाने लगे हैं.

https://p.dw.com/p/1H4Kh
DW Shift Schönheitswahn EINSCHRÄNKUNG
तस्वीर: APTN/NN

सेल्फी खुद के प्यार में डूबी मौजूदा पीढ़ी की अभिव्यक्ति का साधन भर नहीं है, वह उस असुरक्षा की साक्षी है जो आज की पीढ़ी के बहुत से युवा महसूस कर रहे हैं. पिछले दिनों 17 साल का एक रूसी किशोर अपनी सेल्फी लेने के चक्कर में जान गंवा बैठा. वह ऐसी तस्वीर लेना चाहता था जिसमें वह इमारत से नीचे गिरता हुआ दिखे, लेकिन वह सचमुच गिर गया.

सोशल मीडिया पर इस बीच मोबाइल फोन से खुद ली गई सेल्फी तस्वीरें छा गई हैं. यह सोशल मीडिया पर सबसे महत्वपूर्ण कंटेट बन गया है. लाइक्स, फॉलोवर्स और हैशटैग डिजिटल युवा पीढ़ी का रोकड़ा हैं. इंस्टाग्राम पर सेल्फी हैशटैग का इस्तेमाल 21.7 करोड़ बार किया गया है. और हर दिन इसमें नई संख्या जुड़ रही है. पियू रिसर्च सेंटर के एक सर्वे के अनुसार अमेरिका के 55 प्रतिशत टीनेजर्स ऑनलाइन पर सेल्फी पोस्ट कर चुके हैं.