1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सोनिया गांधी को बिहार कोर्ट का समन

१७ जुलाई २०१०

बिहार की एक अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा के नाम समन जारी किया है. कोर्ट में शिकायत दर्ज हुई है कि सोनिया गांधी के एक पोस्टर ने हिंदू भावनाओं को आहत किया.

https://p.dw.com/p/ONrn
तस्वीर: UNI

2007 में उत्तरप्रदेश में सोनिया का एक पोस्टर लगाया था जिसमें उन्हें दुर्गा के रूप में दिखाया गया था. इस मामले में शिकायत दर्ज की गई. याचिका में कहा गया कि इस तरह का पोस्टर " हिंदू धर्म का अपमान है." याचिका पर सुनवाई करने के बाद बिहार की अदालत ने सोनिया को खुद या वकील के जरिए 29 जुलाई तक हाजिर होने का आदेश दिया है.

Die Vorsitzende des Uttar Pradesh Congress COmmitee (UPCC) Rita Bahuguna Joshi
रीता बहुगुणा को भी समनतस्वीर: UNI

अतिरिक्त जिला और सेशन जज मुजफ्फरपुर एके श्रीवास्तव ने ये आदेश वरिष्ठ वकील सुधीर कुमार ओझा की शिकायत सुनने के बाद जारी किया है. सोनिया के साथ ही रीता बहुगुणा को भी पेश होने के आदेश दिए गए हैं. उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रीता बहुगुणा और मुरादाबाद में पार्टी के जिला अध्यक्ष के खिलाफ भी समन जारी किया गया है. उन्हें भी 29 जुलाई को ही हाजिर होने का आदेश दिया गया है.

ओझा ने याचिका में आरोप लगाया था कि एक फोटोग्राफ एक हिंदी दैनिक के मुजफ्फरपुर संस्करण में 21 जून 2007 को छपा था जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को दुर्गा के रूप में दिखाया गया था. "ये हिंदू धर्म और समुदाय का अपमान है." यही फोटो मुरादाबाद के कांग्रेस कार्यालय में भी लगाई थी.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एस गौड़