1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"सोने के 300 बिस्किट और चांदी की 5,000 प्लेटें बांटो"

ओंकार सिंह जनौटी
१६ अक्टूबर २०१७

कर्नाटक विधान सभा की 60वीं सालगिरह पर हर सदस्य को एक सोने का बिस्किट दिया जाए और करीब 5,000 लोगों के स्टाफ को चांदी की प्लेंटें. ऐसी मांग करते हुए 27 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है.

https://p.dw.com/p/2lsap
Symbolbild Gold als Geldanlage
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Hoppe

एक ऐसे वक्त में जब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू बुरी तरह जल भराव से गुजर रही है, तभी विधान सभा और विधान परिषद के 300 सदस्यों को सोने का बिस्किट देने की मांग हो रही है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सदस्यों को सोने का बिस्किट देने का प्रस्ताव स्पीकर केबी कोलिवाड़ ने रखा. कोलिवाड़ की इच्छा है कि विधान सभा की 60वीं सालगिरह के मौके पर हर सदस्य को 13 ग्राम यानि करीब डेढ़ तोले का बिस्किट दिया जाए. हर बिस्किट की कीमत 55,000 रुपये होगी.

25 और 26 अक्टूबर के जलसे के दौरान विधान सभा और विधान परिषद के स्टाफ को चांदी की प्लेटें तोहफे में देने की योजना भी है. इंडिया टुडे के मुताबिक एक प्लेट की कीमत करीब 6,000 रुपये होगी. इस पूरे जलसे का खर्च करीब 27 करोड़ रुपये आएगा, प्रस्ताव अब राज्य की कांग्रेस सरकार को भेजा गया है.

प्रस्ताव के चलते सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की खासी किरकिरी हो रही है. कर्नाटक कांग्रेस समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव का कहना है, "इस तरह का प्रस्ताव हमें स्वीकार नहीं है और इस तरह की चीजों में पैसा खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है. हम पैसे का दूसरी जगह इस्तेमाल कर सकते हैं और हमें कर दाताओं का पैसा ऐसे बर्बाद नहीं करना चाहिए. मैं निश्चित रूप से मुख्यमंत्री के सामने अपनी आपत्ति दर्ज करूंगा."

विपक्षी पार्टी बीजेपी के प्रवक्ता एस प्रकाश के मुताबिक, ""स्पीकर कोलिवाड़ का यह कदम बेहद खेदजनक है, मानसून ने बेंगलुरू की हालत खस्ता कर दी है और लोग परेशान हो रहे हैं. ऐसे मौके पर मुख्यमंत्री को इस प्रस्ताव को तुरंत गिरा देना चाहिए."

(कहां दी जाती है सबसे ज्यादा रिश्वत)