1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सौरव गांगुली करेंगे कप्तानी

११ जून २०१०

लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम से मैरिलबोन क्रिकेट क्लब यानी एमसीसी की जंग में टीम की अगुवाई सौरव गांगुली करेंगे. बेहतरीन बल्लेबाज ब्रायन लारा भी सौरभ की टीम का हिस्सा होंगे. एमसीसी पहली बार 20-20 खेलेगा.

https://p.dw.com/p/No29
तस्वीर: AP

27 जून को होने वाले इस मैच की तैयारियां जोरों पर हैं. करीब एक साल बाद शाहिद अफ्रीदी भी लॉर्ड्स के मैदान पर खम ठोकने उतर रहे हैं.

पिछले साल श्रीलंका 20-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे शाहिद. वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कप्तान औऱ ब्रायन लारा पहली बार एमसीसी की टीम में शामिल हुए हैं.

सौरभ की सेना में बाए हाथ के तेज गेंदबाज चामिंडा वास और आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान हार्वे भी हैं. एमसीसी के क्रिकेट प्रमुख और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जॉन स्टीफेंसन ने कहा कि लॉर्ड पर पाकिस्तान की 20-20 विश्व विजेता टीम के साथ खेलने के लिए एमसीसी पूरे उत्साह में है. स्टीफेंसन ने कहा "शाहिद अफ्रीदी की लड़ाकों से भिड़ने के लिए एमसीसी की टीम में भी दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. स्टीफेंसन ने ये भी कहै कि ब्रायन लारा शानदार बल्लेबाज हैं औऱ सौरव 20-20 में बेहतरीन हैं. गांगुली ने टीम को चुनने में एमसीसी की काफी मदद की है."

पाकिस्तान और एमसीसी के बीच ये मैच स्पॉंसरशिप करार का हिस्सा है. जिसके मुताबिक अगले दो महीनों में पाकिस्तान को 20-20 की पूरी सीरीज़ खेलनी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा मोंढे