1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
संगीत

स्कैंडिनेविया का संगीत

रिक फुल्कर
१४ मार्च २०२१

कंसर्ट आवर के इस संस्करण में डेनिश संगीतकार कार्ल नीलसन और उनके दो समकालीन संगीतकारों की रचना, जिन्हें श्लेसविग होलस्टाइन संगीत समारोह में प्रदर्शन का मौका मिला.

https://p.dw.com/p/3rFtp
Red Dot Award 2017 - Skuespilhuset (Königliches Schauspielhaus Kopenhagen)
तस्वीर: picture-alliance/CITYPRESS24

Concert Hour: Music from the strings

जर्मन शास्त्रीय संगीत महोत्सव में आपकी भागीदारी: कंसर्ट आवर में आपके लिए दो घंटे का संगीत नियमित रूप से अपडेट किया जाता है. होस्ट रिक फुलकर के साथ आज हम पेश कर रहे हैं डेनिश संगीतकार कार्ल नीलसन की रचनाएं. घटनाओं और संगीत के बारे में अपनी राय देने के लिए संगीतकार खुद भी मौजूद हैं.

स्कैंडिनेवियाई संगीतकार-भाग एक 

इस बार हम युवा डेनिश संगीतकार कार्ल नीलसन और उनके दो समकालीन संगीतकारों की रचनाओं पर नज़र डाल रहे हैं. उन्होंने श्लेसविग-होल्सटाइन संगीत समारोह में भाग लिया था. कहते हैं कि जब वह बर्लिन में पढ़ाई कर रहे थे और अपनी एक रचना प्रसिद्ध वायलिनवादक योसेफ योआखिम को सुनाई थी, तो योआखिम ने उन्हें कुछ सुझाव दिए थे, लेकिन नीलसन ने उन सुझावों को मानने से इंकार कर दिया था. योआखिम ने इस पर 25 वर्षीय नीलसन से कहा, "फिर आप जो चाहते हैं वही लिखें, जब तक कि आपको ऐसा महसूस होता है. नीलसन ने यही किया और अपनी पूरी जिंदगी करते रहे.

नॉर्डिक स्ट्रिंग क्वार्टेट के सदस्य डैनियल एकलुंड कहते हैं, "नीलसन अक्सर माइनर और मेजर की को एक ही रचना में इस्तेमाल करते हैं. इस कार्यक्रम में नॉर्डिक स्ट्रिंग क्वार्टेट का पहला संगीत शामिल है जिसे उन्होंने साथ मिलकर बजाया था. मंडली के सदस्य माड्स हॉग्सटेड हानसेन कहते हैं, आपको इस बात का अहसास होता है कि यहां एक संगीतकार है जिसे गीत लिखना भी आता हैं." नॉर्डिक स्ट्रिंग क्वार्टेट के सदस्यों का कहना है कि स्कैंडिनेविया का संगीत स्कैडिनेवियाई लोगों के बीच भी बहुत प्रसिद्ध नहीं है. ये बात जीन सिबेलियस के लिए भी लागू होती है जो लंबे समय तक सर्वोत्कृष्ट स्कैंडिनेवियाई संगीतकार माने जाते रहे हैं.

Concert Hour: Music from the strings II

स्कैंडिनेवियाई संगीतकार-भाग दो

कंसैर्टो कोपेनहेगन संगीत कलाकारों की ऐसी टुकड़ी है जो 1991 से ही सक्रिय है. ये पूरी मंडली तो श्लेसविग होल्सटाइन संगीत समारोह में नहीं आई लेकिन उनका एक छोटा सा दल एक स्ट्रिंग ऑकटेट जरूर आया. प्रदर्शित होने वाले संगीत की सूची पर नील्स विल्हेम गेड का स्ट्रिंग ऑक्टेट भी था. वे कुछ समय के लिए लाइपजिग में थे और प्रसिद्ध संगीतकार फेलिक्स मेंडेलसोन उनके गुरु थे. समकालीनल संगीतकार गेड को शांत और स्पष्ट नॉर्डिक संगीत का लेखक मानते थे. कार्ल नील्सन ने अपनी लिटल सूट की रचना तब की थी जब वे 22 साल के छात्र थे. सबसे पहले उन्होंने अपने शिक्षक नील विल्हेम  गेड को एक क्विंटेट की सामग्री भेजी. गेड को लगा कि इससे बेहतर ये एक बड़ी संगीत रचना के लिए होगा तो नीलसन ने इससे ऑक्टेट बना दिया.