1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पिरिट एयरलाइंस ने हैंड बैग चार्ज वसूलना शुरू किया

२ अगस्त २०१०

अमेरिकी कंपनी स्पिरिट एयरलाइंस ने यात्रियों से सामान का भाड़ा वसूलना शुरू किया. रविवार को कंपनी ने हैंड बैग रखने की फीस वसूली. स्पिरिट का कहना है जो बैग सीट के नीचे न आए, उसके लिए यात्रियों से भाड़ा लिया जाएगा.

https://p.dw.com/p/OZal
तस्वीर: picture-alliance/dpa

दुनिया की ज्यादातर एयरलाइन कंपनियां चेक इन बैगेज के लिए यात्रियों से पैसा वसूलती है लेकिन स्पिरिट एक कदम और आगे निकल गई. रविवार को कंपनी ने यात्रियों के हाथ में रहने वाले बड़े बैगों के लिए भाड़ा वसूलना शुरू कर दिया. कंपनी के मुताबिक ऐसा बैग जो सीट के नीचे आ जाए उसके लिए कोई फीस नहीं वसूली जाएगी. बाकी बैगों को बख्शा नहीं जाएगा.

आम तौर पर यात्री हैंड बैग को मुफ्त में अपने साथ विमान के भीतर ले जाते हैं और सीट के ऊपर बने बॉक्सेज में रख देते हैं. लेकिन स्पिरिट का कहना है कि अब बॉक्सेज में बैग रखने के लिए पैसा खर्च करना होगा. बड़े हैंड बैग के लिए यात्रियों को टिकट लेते वक्त ही 30 डॉलर चुकाने होंगे. अगर पहले पैसे नहीं दिए तो विमान के दरवाजे पर 45 डॉलर वसूले जाएंगे.

Frankreich Flughafen Charle de Gaulle in Paris Abfertigung
तस्वीर: AP

स्पिरिट एयरलाइन अमेरिका की सस्ती एयरलाइन कंपनी है. कड़ी प्रतिस्पर्द्धा के बीच कंपनी ने यह विवादास्पद योजना शुरू की है. एक अगस्त से योजना की शुरूआत भी कर दी गई. कंपनी की प्रवक्ता मिस्टी पिनसन का कहना है कि नयी योजना एकदम ठीक ढंग से चल रही है.

स्पिरिट के कदम से एक बात साफ है कि अगर यह प्रयोग सफल साबित हुआ, तो बाकी एयरलाइन कंपनियां भी यही राह पकड़ सकती है. एयरलाइन कंपनियों के सामने अर्से से बड़े हैंड बैग की समस्या रही है. कंपनियां चाहती है कि यात्री सात या 10 किलोग्राम से हल्के बैग लेकर आए लेकिन अक्सर बैग भारी भरकम होते हैं और एक से ज्यादा होते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन