1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेनिश फुटबॉल क्लब खरीदा एक भारतीय ने

२२ जनवरी २०११

भारतीय व्यवसायी एहसान अली सैयद ने स्पेन के फुटबॉल क्लब रेसिंग सैन्टेन्डर को खरीदा. माना जा रहा है कि रेसिंग सैन्टेन्डर को खरीदने के लिए अली सैयद ने चार से पांच करोड़ यूरो चुकाए. स्पेनिश क्लब को खरीदने वाले दूसरे विदेशी.

https://p.dw.com/p/100pb
तस्वीर: AP

अली सैयद के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, "कागजी प्रक्रिया के बाद इस खरीद को स्पेन के केन्टाब्रिया प्रांत की सरकार और खेल परिषद की हरी झंडी मिल गई है. अधिकारी अली सैयद की वित्तीय स्थिति का अंदाजा लगाने के बाद इस नतीजे पर पहुंचे कि वह क्लब को नए रास्ते पर ले जाने में सक्षम हैं."

Spanien Fussball Athletic Bilbao
तस्वीर: AP

अली सैयद बहरीन में वेस्टर्न गल्फ एडवाइजरी कंपनी के संस्थापक हैं और रिपोर्टों के मुताबिक उन्होंने क्लब को खरीदने में चार से पांच करोड़ यूरो के बीच की रकम खर्च की है. रेसिंग सैन्टेन्डर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में 14वें स्थान पर है. स्पेन में एक अखबार का कहना है कि खरीदारी की रकम चुकाने के बाद अगले पांच सालों में अली सैयद टीम में करीब 9 करोड़ यूरो का निवेश करेंगे.

खरीदने की प्रक्रिया पूरी होने से पहले सैयद ने बताया, "पिछले कुछ महीनों में हमने कई देशों में विकल्पों पर विचार किया है. हमारी रणनीति में रियल रेसिंग क्लब सैन्टेन्डर फिट बैठता है. इसको अब तक अच्छी तरह से संभाला गया है और भविष्य के लिए इसमें काफी संभावनाएं हैं.

खेल में निवेश करना हमेशा बेहतर रहा है, खासकर अगर इसमें सपनों और दीवानगी का समावेश हो. फुटबॉल मेरे लिए सिर्फ निवेश नहीं है बल्कि मैं इसे बेहद पसंद करता हूं. इसलिए फुटबॉल क्लब को खरीदना और अपनी टीम को खेलते देखना मेरे लिए सपना रहा है."

किसी स्पेनिश क्लब को खरीदने वाले अली सैयद दूसरे विदेशी हैं. इससे पहले कतर स्थित अब्दुल्लाह बिन नसीर अल थानी ने मलागा को खरीदा. माना जाता है कि अल थानी ने स्पेन के मलागा फुटबॉल क्लब को खरीदने के लिए करीब ढाई करोड़ यूरो चुकाए.

अली सैयद फुटबॉल क्लब खरीदने में पहले भी दिलचस्पी दिखा चुके हैं. इंग्लिश प्रीमियर क्लब ब्लैकबर्न रोवर्स को खरीदने के लिए पिछले साल अगस्त में उन्होंने कोशिश की लेकिन बातचीत के दौरान सहमति नहीं बन पाई.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी