1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन और पुर्तगाल टैक्स बढ़ाकर लड़ेंगे संकट से

१३ मई २०१०

एक और वित्तीय संकट में फंसने से आशंकित यूरोपीय संघ ने वित्तीय अनुशासन के प्रयासों में तेज़ी ला दी है. स्थिरता संधि को मजबूत करने के नए प्रस्तावों के बाद पुर्तगाल और स्पेन ने उठाए बजट घाटे को कम करने के क़दम.

https://p.dw.com/p/NMu9
पुर्तगाली प्रधानमंत्री सोकराटेसतस्वीर: AP

दीवालिया होने के कगार पर पहुंचे ग्रीस को यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की सहायता पैकेज की बदौलत दलदल से बाहर निकाला गया लेकिन बदले में ग्रीस को वेतन और पेंशन में कटौती जैसे अलोकप्रिय क़दम भी उठाने पड़े. अब बारी स्पेन और पुर्तगाल की है.

Jose Luis Rodriguez Zapatero
स्पेन के प्रधानमंत्री ज़ापाटेरोतस्वीर: AP

प्रधानमंत्री ख़ोज़े लुई रोड्रिगेज़ ज़ापाटेरो की सरकार ने बचत के ज़रिए घाटा कम करने के क़दमों की घोषणा की है. सरकारी ख़र्च में 6 अरब यूरो की कटौती के लिए अगले महीने से सरकारी कर्मचारियों का वेतन पांच प्रतिशत कम किया जा रहा है और अगले साल वेतन वृद्धि पर रोक होगी. इसके अलावा इस साल सरकारी सेवाओं में 13,000 रोज़गार समाप्त कर दिए जाएंगे. अगले साल तक बजट घाटे को छह फ़ीसदी तक लाने के क़दमों की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ज़ापाटेरो ने कहा, "घाटे को कम करने और स्पेनी अर्थव्यवस्था में भरोसे की बहाली के लिए बचत ज़रूरी है."

स्पेन के बाद अब कर्ज़ में डूबा पुर्तगाल भी करों को बढ़ाने की दिशा में बढ़ रहा है. टैक्स की नई दरों के साथ 9.4 फ़ीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे बजट घाटे को इसी वर्ष घटाकर 7 फ़ीसदी पर लाने का इरादा है. नए प्रस्तावों के साथ अल्पमत सरकार के प्रधानमंत्री होज़े सोकराटेस विपक्षी नेता पेद्रो पासोस कोएल्हो से मिल रहे हैं.

Brüssel EU Barroso und Rehn
ईयू आयोग के अध्यक्ष बारोसो और मुद्रा कमिसार रेनतस्वीर: picture-alliance/dpa

पुर्तगाल की मीडिया ने सरकारी सूत्रों के हवाले से कहा है कि 2375 यूरो की आय पर एक फीसदी अतिरिक्त और 2375 यूरो से अधिक की आय पर अतिरिक्त 1.5 फ़ीसदी कर उगाहा जाएगा. 475 यूरो तक की आय वाले नागरिक इस अतिरिक्त भार से मुक्त रहेंगे. उद्यमों को अपने मुनाफ़े पर 2.5 फ़ीसदी का अतिरिक्त वित्तीय संकट कर देना होगा जबकि वैट को 20 फ़ीसदी से बढ़ाकर 21 फ़ीसदी किया जा रहा है. राजनीतिज्ञों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के प्रशासकों के वेतन में 5 फ़ीसदी की कटौती की जाएगी.

सितंबर 2009 में सोकराटेस ने 10 साल से जारी आर्थिक संकट के बीच टैक्स बढ़ाने की संभावना से इनकार किया था. लेकिन नए संकट और यूरोपीय संघ के दबाव के बाद अब उन्हें यह क़दम उठाने को मजबूर होना पड़ा है. टैक्स बढ़ाने के क़दमों को संसद की मंज़ूरी ज़रूरी होगी, लेकिन 230 सदस्यों वाली पुर्तगाली संसद में सोकराटेस की सोशलिस्ट पार्टी और कोएल्हो की विपक्षी सोशल डेमोक्रैटिक पार्टी को 178 सीटों का प्रबल बहुमत है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए जमाल