1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्पेन हॉलैंड के फाइनल मैच में इंग्लैंड के रेफरी

९ जुलाई २०१०

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में नतीजे का फैसला इंग्लैंड के रेफरी हॉवर्ड वेब करेंगे. फीफा ने गुरुवार को उनके नाम का एलान किया. वेब 2005 से फीफा के लिस्टेड रेफरी हैं और इंग्लिश प्रीमियर लीग के अहम रेफरी हैं.

https://p.dw.com/p/OEZA
तस्वीर: AP/DW-Montage

वेब को यूरोप के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल रेफरियों में गिना जाता है. मई में बायर्न म्यूनिख और इंटर मिलान के बीच चैंपियन्स लीग फाइनल का मुकाबला भी उन्हीं की देख रेख में हुआ था. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने स्पेन के पहले मैच में रेफरी की भूमिका निभाई थी, जिसमें स्विट्जरलैंड ने उसे हरा दिया था. इसके बाद वह स्लोवाकिया और इटली के मैच में ग्राउंड पर उतरे. उस मैच में इटली हार कर पहले ही दौर से बाहर हो गया.

वेब फिल्म निर्माताओं की भी नजर में रह चुके हैं. 2008 में यूरो कप के दौरान बेल्जियम की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म द रेफरीज में उन्हें दिखाया गया. उनके पिता भी एक रेफरी थे.

वेब ने 2003 में पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच के दौरान रेफरी की भूमिका निभाई और इसके दो साल बाद 2005 में अंतरराष्ट्रीय मैचों में रेफरी बने. 2007 में वह इंग्लिश प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में रेफरी बने. इसके बाद 2008 के यूरो कप में भी वह ग्राउंड पर उतरे. फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में वह इंग्लैंड के चौथे रेफरी होंगे. इससे पहले 1950, 1954 और 1970 के फाइनल में भी इंग्लिश रेफरी थे.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः एम गोपालकृष्णन