1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्मोकिंग से हुए नुकसान की भरपाई

१४ फ़रवरी २०१५

स्मोकिंग से दिमाग की बाहरी परत को नुकसान पहुंचता है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इसकी भरपाई हो सकती है, लेकिन इसमें कई साल लग सकते हैं.

https://p.dw.com/p/1EZO0
तस्वीर: Fotolia/nikkytok

दिमाग के ग्रे मैटर की बाहरी परत या कॉर्टेक्स के पतले होने और धूम्रपाना के बीच कितना संबंध है, यह पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक शोध किया. उन्होंने स्कॉटलैंड के 500 ऐसे लोग लिए जिनकी उम्र 70 और 80 के बीच थी. उन्होंने जो एक खास बात देखी वह यह कि स्मोकिंग छोड़ देने पर यह झिल्ली दोबारा ठीक होने लगती है.

साइंस की नेचर पत्रिका में रिसर्चरों ने लिखा है, "स्मोकिंग ना करने की स्थिति में हर साल झिल्ली बेहतर होती पाई गई." इस रिसर्च में कई देशों के वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया. उन्होंने चेतावनी दी, "हालांकि थोड़ी बहुत भरपाई मुमकिन है, लेकिन इसमें कई साल लग जाते हैं."

इससे पहले भी कई रिसर्चों के आधार पर कहा जा चुका है कि स्मोकिंग से याददाश्त की कमी जैसी बीमारियां देखने को मिलती हैं. कुछ मामलों में दिमाग को भारी नुकसान होता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, "इस बात के प्रमाण मिलते हैं कि स्मोकिंग करने वालों की अन्य लोगों के मुकाबले बढ़ती उम्र में ज्ञानात्मक क्षमता औसतन कम होती है."

इससे पहले यह कभी नहीं कहा गया है कि इसकी भरपाई हो सकती है या नहीं. शोध में शामिल लोगों में से जो लोग धूम्रपाना करते हैं उनके ब्रेन स्कैन में कॉर्टेक्स झिल्ली उन लोगों से पतली पाई गई जिन्होंने कभी स्मोकिंग नहीं की.

एसएफ/आईबी (एएफपी)