1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्लोवेनिया ने अल्जीरिया को 1-0 से हराया

१५ जून २०१०

वर्ल्ड कप में गोलकीपर की गलती टीम को भारी पड़ने का सिलसिला बरकरार रहा है और स्लोवेनिया ने ग्रुप सी के मैच में अल्जीरिया को 1-0 से हराया. अल्जीरिया के गोलची फाओजी चाओची ने अपनी गलती से मैच स्लोवेनिया को तोहफे में दिया.

https://p.dw.com/p/Npkx
यहां हुई गलतीतस्वीर: AP

वर्ल्ड कप में स्लोवेनिया की यह पहली जीत है. आठ साल पहले वर्ल्ड कप में उसे तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी थी लेकिन इस बार शुरुआत में ही उसने अल्जीरिया को शिकस्त देकर ग्रुप में टॉप पर जगह बना ली है. मैच खत्म होने की सीटी बजते ही स्लोवेनिया के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं था.

यूरो 2000 और वर्ल्ड कप 2002 में खेलने के बावजूद टीम एक मैच जीतने में भी सफल नहीं हो पाई थी. स्लोवेनिया की खुशी इसलिए भी दोगुनी हो गई है क्योंकि अब वह ग्रुप में टॉप टीम बन गई है. वैसे मैच में अल्जीरिया की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी 17 मिनट उसे 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा. अब्देलकादर गेजाल को दूसरी बार चेतावनी देते हुए मैदान से बाहर भेज दिया गया.

Flash-Galerie wm100613 Algerien Slowenien
तस्वीर: AP

अल्जीरिया के गोलकीपर फाओजी चाओची स्लोवेनिया के कप्तान रॉबर्ट कोरेन के शॉट को सही तरह पकड़ने में लड़खड़ा गए और नाकाम रहे. नतीजा अल्जीरिया की बदनसीबी के रूप में सामने आया.

मैच खत्म होने की सीटी बजते ही स्लोवेनिया के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं था क्योंकि यूरो 2000 और वर्ल्ड कप 2002 में खेलने के बावजूद टीम एक मैच जीतने में भी सफल नहीं हो पाई थी. स्लोवेनिया की खुशी इसलिए भी दोगुनी हो गई है क्योंकि अब वह ग्रुप में टॉप टीम बन गई है.

शनिवार को इंग्लैंड और अमेरिका के बीच हुआ मैच इंग्लिश गोलकीपर रॉबर्ट ग्रीन की गलती की वजह से ड्रॉ रहा. बेहद कमजोर शॉट को भी ग्रीन नहीं रोक पाए और बॉल छिटक कर गोलपोस्ट में चली गई. अमेरिका को मैच में बराबरी का मौका मिला गया.

रविवार को होने वाले अन्य मैचों में जर्मनी का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है जबकि सर्बिया घाना से खेलेगा. जर्मनी इस बार युवा टीम के साथ वर्ल्ड कप में उतर रहा है और अनुभवी मिशाएल बलाक और गोलकीपर रेने आडलर के न होने से उसकी उम्मीदों को झटका लगा है. ऐसे में फिलिप लाम के नेतृत्व में जर्मनी की कोशिश ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत हासिल कर वर्ल्ड कप में विस्फोटक शुरुआत करने की होगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एन रंजन