1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्वीडन की राजधानी में ट्रक हमला

७ अप्रैल २०१७

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक व्यस्त डिपार्टमेंट स्टोर में ट्रक घुसा. स्वीडन के प्रधानमंत्री ने इसे "आतंकी हमला" करार दिया है.

https://p.dw.com/p/2atLS
Schweden Stockholm LKW fährt in Menschenmenge
तस्वीर: Reuters/TT News Agency/A. Schyman

स्वीडिश इंटेलिजेंस एजेंसी सापो की प्रवक्ता नीना ओडेरमाम ने बताया, "जानें गयी हैं, और बहुत सारे लोग जख्मी हुए हैं." उन्होंने फिलहाल हताहतों की कोई सटीक संख्या नहीं दी. स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान लोफन ने कहा, "स्वीडन पर हमला हुआ है. हर चीज आतंकी हमले की ओर इशारा करती है."

हमले में कम से कम तीन लोगों के मारे जाने की खबर है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने की भी सूचना है.

घटनास्थल से आ रही तस्वीरों में एक बड़ा नीला ट्रक दिख रहा है जो सीधे जाकर आहलेन्स डिपार्टमेंट स्टोर में भिड़ गया. स्टोर के कोने और व्यस्त पैदल मार्ग पर खड़े लोगों को कुचलता हुआ ट्रक स्टोर में घुसा.

घटनास्थल से घना धुंआ उठता देखा गया. पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है और लोग पुलिस घेरे के बाहर भीड़ लगाए खड़े हैं. पुलिस की वैन लाउनस्पीकर पर लोगों से अपील कर रही है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाके छोड़ दें और अपने अपने घरों का रुख करें. घटनास्थल पर तुरंत एंबुलेंस पहुंचती देखी गयी.

ट्रांसपोर्ट कंपनी स्पेंडरप्स ने एएफपी को बताया है कि वह ट्रक किसी ने "चोरी किया था." बीते साल में ऐसे हमले यूरोप के कई बड़े शहरों में अंजाम दिए जा चुके हैं, जहां हमलावर ने गाड़ी का इस्तेमाल लोगों की भीड़ पर हमला करने के हथियार के तौर पर किया.

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल की प्रवक्ता ने इस घटना के बाद कहा कि आतंक के खिलाफ जर्मनी स्वीडन के साथ खड़ा है. घटना के बाद यूरोप के कई शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

आरपी/ओएसजे (एएफपी,एपी)