1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फूट फूट कर रोए पिस्टोरियस

१२ सितम्बर २०१४

दक्षिण अफ्रीकी जज ने ब्लेड रनर ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या के सभी आरोपों से गुरुवार दोपहर को बरी कर दिया. हालांकि सदोष मानवहत्या और गन लॉ के मामले में जज को अभी फैसला सुनाना है.

https://p.dw.com/p/1DAX5
तस्वीर: Reuters/P. Magakoe

न्यायाधीश ने कहा कि अभियोक्ता साबित नहीं कर पाए कि ओलंपिक और पैराओलंपिक स्टार अपनी गर्लफ्रेंड या फिर घर में घुसे कल्पित व्यक्ति को मारने का इरादा रखते थे. जज थोकोसिले मासिपा ने कहा कि इस मामले में बहुत ही बुरे और अस्पष्ट गवाह थे. जज ने यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि 27 साल के पिस्टोरियस गवाहों के बयान के आधार पर दोषी हैं. मासिपा ने कहा, "प्रशासन तर्कसंगत संदेह से परे यह साबित नहीं कर सका कि आरोपी ने सुनियोजित हत्या की है. इस तरह के फैसले पर पहुंचने के लिए जरूरी सबूत नहीं हैं."

इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने रीवा स्टीनकैंप को घर में घुसने वाला कोई व्यक्ति समझा, जो टॉयलेट में जा कर छिप गया. उन्होंने पिस्टोरियस पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "वे यह नहीं समझ पाए कि वे दरवाजे के पीछे छिपे किसी व्यक्ति या पीड़िता को मार देंगे क्योंकि वे यह सोच रहे थे कि उनकी प्रेमिका बेडरूम में सो रही है."

भले ही पिस्टोरियस हत्या के आरोपों से बरी हो गए हों, लेकिन फैसले के दौरान वे फूट फूट कर रो रहे थे. हालांकि गुरुवार को जज ने मानवहत्या के आरोप पर फैसला नहीं सुनाया. उन्होंने लंच के बाद यह जरूर कहा कि आरोपी ने बहुत ज्यादा बल का इस्तेमाल किया और यह जानते हुए भी कि टॉयलेट छोटा है, दरवाजे के पीछे एक व्यक्ति छिपा है और उनके हाथ में जानलेवा हथियार है, उन्होंने गोली चलाई.

रिपोर्टः आभा मोंढे (रॉयटर्स, डीपीए)

संपादनः ईशा भाटिया